BWF World Championships 2022: बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप में आपस में ही भिड़ेंगे दो भारतीय, जानें टूर्नामेंट में भारत का हाल


Indian Badminton Team- India TV Hindi News
Image Source : PTI
BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022

Highlights

  • BWF वर्ल्ड चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे प्रणय और लक्ष्य
  • प्री-क्वार्टर फाइनल में आपस में ही भिड़ेंगे प्रणय और लक्ष्य
  • टूर्नामेंट से बहार हुए पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी श्रीकांत

BWF World Championships 2022: बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 में भारत के स्टार शटलर एचएस प्रणय और लक्ष्य सेन ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। मगर प्री-क्वार्टर फाइनल में भारत के दोनों खिलाड़ी आपस में ही भिड़ेंगे। एचएस प्रणय ने जापान के केंटो मोमोटा को हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। प्रणय ने मोमोटा के साथ खेले गए अपने पिछले सात मुकाबलों में एक भी मैच नहीं जीता था। मगर इस बार उन्होंने मोमोटा को 21-17, 21-16 से सीधे गेमों में हरा दिया। 

मैच के बाद प्रणय ने कही ये बात 

मैच जीतने के बाद प्रणय ने कहा कि, ‘मैंने कभी भी इस जीत की उम्मीद नहीं की थी। उनके साथ खेल गए पिछले सभी मैच हमेशा कठिन रहे हैं, क्योंकि यह बैडमिंटन का सबसे उच्चतम स्तर का टूर्नामेंट है। मुझे पता था कि मुझे उनके खिलाफ संयम से खेलना होगा।’  उन्होंने आगे कहा कि, ‘मोमोटा के खेलने का तरीका अभी भी सबसे बेहतर है, मगर मेरे लिए यह मैच जीतना एक अच्छी बात है और मुझे उनके साथ मैच खेलकर खुशी हुई।’

लक्ष्य सेन भी प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंचे 

दूसरी ओर, कॉमनवेल्थ गेम्स के मेंस सिंगल विजेता और विश्व बैडमिंटन चैंपियन 2021 के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य सेन ने टोक्यो में हो रहे बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप में अपने राउंड 32 के मैच में स्पेन के लुइस एनरिक पेनालवर को 21-17, 21-10 से हराकर प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है।

टूर्नामेंट से बहार हुए श्रीकांत 

हालांकि, पूर्व वर्ल्ड नंबर 1 खिलाड़ी श्रीकांत को चीनी खिलाड़ी झाओ जून पेंग से 9-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा और उनके बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप 2022 का सफर यहीं खत्म हो गया। मेंस डबल में, भारत की टॉप जोड़ी और कॉमनवेल्थ गेम्स के चैंपियन सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने प्री-क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। उन्होंने ग्वाटेमाला के एनीबाल मारोक्विन और जोनाथन सोलिस को 21-8, 21-10 से हराकर मैच को अपने नाम किया।

वूमेंस डबल में भारत के हाथ लगी निराशा 

वूमेंस डबल की बात करें तो कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की ब्रोंज मेडलिस्ट ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की जोड़ी कॉमनवेल्थ गेम्स की गोल्ड मेडलिस्ट मलेशिया की तिनाह मुरलीधरन और पियरली टैन से 8-21, 17-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।





Source link