बिना एक्स्ट्रा पैसा दिए आधे कीमत पर खरीदें Toyota Fortuner, पढ़ें पूरा ऑफर और उठाए फायदा – Times Bull


Toyota Fortuner: देश के सबसे प्रसिद्ध कार की बात करें तो उसमें टोयोटा फॉर्च्यूनर का नाम सबसे ऊपर आता है। लेकिन इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि आम लोग इसे खरीद नहीं सकते है। भारतीय बाजार में इसकी कीमत तकरीबन ₹33,00,000 से शुरू होती है। लेकिन आप पुराना फॉर्च्यूनर खरीद कर अपने काफी पैसे बचा सकते हैं।

ऐसा करने से आपको रोड टैक्स और इंश्योरेंस जैसे चीजों पर पैसे खर्च नहीं करने होंगे। रोड टैक्स पर आज के समय काफी अच्छे पैसे भरने पड़ते हैं, लेकिन पुरानी कार खरीदने पर आपका यह पैसा बच जाएगा। Cars24 और Mahindra First Choice पर आपको टोयोटा फॉर्च्यूनर मिल जाएगी।

यह भी पढ़ें:-नए लुक में सभी को दीवाना बना रही TVS Apache, जानें इसकी कीमत और सभी डिटेल्स

Cars 24 वेबसाइट पर 2018 मॉडल टोयोटा फॉर्च्यूनर बिकने के लिए लिस्ट हुई है। डीजल इंजन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाली यह SUV 26,89,000 रुपए में बिक रही है। इसे अभी तक 46,567 किलोमीटर तक चला जा चुका है। इसे दिल्ली के नंबर पर रजिस्टर कराया गया है।

महिंद्रा फर्स्ट चॉइस पर 2017 मॉडल टोयोटा फॉर्च्यूनर बिकने के लिए लिस्ट हुई है। उसकी कीमत यहां पर ₹30,00,000 रखी गई है। वेबसाइट के मुताबिक इस कार को अभी तक 52,365 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। डीजल इंजन के साथ आने वाली है मुंबई से बेची जा रही है।

यह भी पढ़ें:-जेब में पड़ें सिर्फ में 5000 रुपए में अपनी बनाए Hero HF Deluxe, माइलेज की बाप, देखें कंपनी का धमाल ऑफर

किसी वेबसाइट पर आपको 2017 मॉडल एक और टोयोटा फॉर्च्यूनर सिग्मा मॉडल 32,00,000 रुपए में मिल जाएगी। इसे 21631 किलोमीटर तक चलाया जा चुका है। डीजल इंजन वाली यह कार दिल्ली में बेची जा रही है।

2012 मॉडल टोयोटा फॉर्च्यूनर ऑफ महिंद्रा फर्स्ट चॉइस वेबसाइट पर बेचा जा रहा है। इसकी कीमत एक 11.75 लाख रुपए रखी गई है। फर्स्ट ओनर यह कार अभी तक 1,60,000 किलोमीटर तक चल चुकी है। इसमें डीजल इंजन दिया गया है और इसे मुंबई से बेचा जा रहा है।



Source link