Budget Speech 2023: कब और कहां देख सकते हैं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बजट भाषण


नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) एक फरवरी यानी कल वित्त वर्ष 2023-24 का आम बजट पेश करेंगी। यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी फुल बजट है। देश में अगले साल आम चुनाव होंगे। इसलिए इस बजट को काफी अहम माना जा रहा है। सीतारमन की बजट स्पीच सुबह 11 बजे शुरू होगी। संसद टीवी और दूरदर्शन पर इसका सीधा प्रसारण देखा जा सकता है। साथ ही सभी न्यूज चैनल भी इसका सीधा प्रसारण करेंगे। संसद टीवी, दूरदर्शन और पीआईबी के यूट्यूब चैनल पर भी इसका सीधा प्रसारण होगा। वित्त मंत्री का भाषण एक से दो घंटे का हो सकता है। पिछली बार उनका बजट भाषण 92 मिनट चला था जो उनका सबसे कम बजट भाषण था। nbt.in पर भी आप इसकी पल-पल की जानकारी ले सकते हैं।

सीतारमण ने 2020 में भारत के इतिहास का सबसे लंबा बजट भाषण दिया था। तब उनका बजट भाषण दो घंटे 40 मिनट चला था। पिछली दो बार की तरह इस बार भी बजट पेपरलेस होगा। पहले वित्त मंत्री बजट पेश करने के लिए एक ब्रीफकेस लेकर आते थे। लेकिन सीतारमण ने 2019 में इस व्यवस्था को बदल दिया था। तब वह बहीखाता लेकर आईं थीं। 2021 में उन्होंने टैबलेट से बजट भाषण पढ़ा था। बजट भाषण पूरा होने के बाद इससे जुड़े दस्तावेज यूनियन बजट मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होगा।

navbharat times

Budget 2023: स्वास्थ्य, शिक्षा से खाद्य सुरक्षा और रोजगार तक, बजट में 90% वर्कफोर्स को मिले प्राथमिकता

मोबाइल ऐप

सभी 14 यूनियन बजट डॉक्यूमेंट्स यूनियन बजट एक फरवरी को बजट पेश होने के बाद मोबाइल ऐप पर उपलब्ध होंगे। इनमें एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट, डिमांड ऑफ ग्रांट्स, फाइनेंस बिल आदि शामिल होते हैं। एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट को ही बजट कहा जाता है। इस ऐप को Google PlayStore और App Store से डाउनलोड किया जा सकता है। गुरुवार को परंपरागत हलवा सेरेमनी के साथ बजट को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। इस मौके पर केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी भी मौजूद रहे।



Source link