Budget 2023: जानिए कैसे पीएम कौशल विकास योजना 4.0 बदलेगी युवाओं की तकदीर? इन क्षेत्रों में रहेगा फोकस


PM Kaushal Vikas Yojana 4.0: देश में एक बड़ी आबादी युवाओं की है। युवाओं को अगर सही दिशा में आगे बढ़ाया जाए। ऐसे में आने वाले भविष्य में देश की तकदीर बदल सकती है। युवाओं के कौशल विकास और उनको विभिन्न क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार विभिन्न योजनाओं का संचालन कर रही है। इसी कड़ी में 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश करते हुए एक बड़ा एलान किया है। इसके अंतर्गत सरकार कौशल विकास योजना 4.0 लॉन्च करने जा रही है। इसके तहत आने वाले समय में देश के युवाओं को उन्नत तकनीकों के बारे में पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उनको ट्रेनिंग भी दी जाएगी। सरकार ने इस स्कीम के अंतर्गत 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर बनाने का भी एलान किया है। इसी कड़ी में आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से – 

बजट पेश करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने स्किल इंडिया डिजिटल प्लेटफॉर्म शुरू करने का भी निर्णय लिया है। इस दौरान उन्होंने बताया है कि कौशल विकास योजना 4.0 के अंतर्गत लाखों युवाओं को कौशल प्रदान किया जाएगा। 

इसके अलावा भविष्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स का बड़े पैमाने पर उपयोग होगा। ऐसे में कौशल विकास योजना 4.0 के अंतर्गत कोडिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स, मेकाट्रॉनिक्स, आईओटी, 3डी प्रिंटिंग, ड्रोन और कई तरह की सोफ्ट स्किल को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाएगा। 



Source link