BSNL Recharge Plan: बीएसएनएल के इन किफायती रिचार्ज प्लान्स में मिलेगी लंबी वैलिडिटी, डाटा और कॉलिंग का भी उठा सकेंगे मजा


बीएसएनएल देश की तमाम टेलीकॉम कंपनियों को जोरदार टक्कर दे रहा है। सभी टेलीकॉम कंपनियां ग्राहकों को लुभाने के लिए एक से बढ़कर एक रिचार्ज प्लान ऑफर कर रही हैं। कुछ समय पहले एयरटेल और वीआई ने अपने प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की थी। ऐसे में बीएसएनएल को इसका अच्छा फायदा मिल सकता है। बीएसएनएल अपने यूजर्स को कई सारे प्रीपेड रिचार्ज प्लान ऑफर करता है। इन्हीं में से एक खास और बेहद फायदेमंद प्लान की बात करें, तो बीएसएनएल के पोर्टफोलियो में 60 दिन तक की वैलिडिटी और कई सर्विसेस के साथ एक जबरदस्त प्लान है। जिसके लिए आपको मात्र 447 रुपये का भुगतान करना होगा। इस प्लान में यूजर्स को इरोस नाउ सब्सक्रिप्शन के साथ बीएसएनएल ट्यून्स की भी सुविधा मिलती है। इसके साथ ही यूजर्स को 100GB डाटा, 100 एसएमएस प्रतिदिन के साथ बीएसएनएल प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा मिलती है। खास बात ये है कि इसमें डाटा के लिए कोई डेली लिमिट नहीं है।

  • 100GB डाटा को आप 60 दिन के वैलिडिटी में कभी भी इस्तेमाल कर सकते हैं। वहीं एफयूपी लिमिट पूरी हो जाने के बाद 80Kbps की स्पीड से डाटा मिलता है।

247 रुपये वाला प्लान

  • इसके अलावा अगर आप एक किफायती प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो बीएसएनएल का 247 रुपये का प्लान आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है। हालांकि, इस प्लान में आपको 447 रुपये के मुकाबले आधे ही फायदे मिलते हैं। दरअसल, 247 रुपये वाले इस प्लान में बीएसएनएल कस्टमर्स को कुल 50GB डाटा के साथ 30 दिनों की वैलिडिटी मिलती है।
  • इसके साथ ही यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 एसएमएस प्रति दिन मिलता है। वहीं यूजर्स को इरोस नाउ व बीएसएनएल ट्यून का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। 
  • इन दोनो प्लान्स में यूजर्स को न सिर्फ डाटा मिलता है, बल्कि फ्री वॉयस कॉलिंग, इरोस नाउ का सब्सक्रिप्शन और बीएसएनएल ट्यून का भी लाभ मिलता है। 



Source link