BSNL लाया ऐसा प्लान कि एक बार रिचार्ज कराकर सालभर तक हो जाएं टेंशन फ्री, सुविधा भी जबरदस्त – Times Bull


नई दिल्लीः वैसे तो देशभर में कई टेलीकॉम कंपनियां हैं, जो इन दिनों यूजर्स के दिल पर राज करती दिख रही हैं। बात चाहें रिलायंस जियो की हो या फिर एयरटेल और वीआई की, जो इन दिनों लोगों के दिल पर राज करती दिख रही हैं। अगर आप भी मोबाइल के यूजर्स हैं तो फिर डेटा और कॉलिंग के लिए रिचार्ज कराने की जरूरत तो पड़ती ही होगी।

आपको हम अब एक ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे एक बार कराने पर 365 दिन तक बिल्कुल फ्री हो जाएंगे, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। यह प्लान किसी और कंपनी का नहीं बल्कि बीएसएनएल का है। बीएसएनएल के बारे में तो आप जानते ही हैं कि देश की बड़ी व सरकारी टेलीकॉम कंपनी में गिनी जाती है, जिसे यूजर्स एक दम खुश रहते हैं।

आप बीएसएनएल के एक साल वाले प्लान का फायदा उठा सकते हैं, जो इन दिनों लोगों की धड़कनों पर राज कर रहा है। इस प्लान का प्राइस के प्राइस की बात करें तो 1499 रुपये कीमत तक की गई है, जिसमें यूजर्स को ढेर सारी सुविधाएं देने का काम किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ेंः Indian Railway: रेलगाड़ी के पिछले डिब्बे पर क्यों बना होता है X का निशान, वजह जानकर छूट जाएगा पसीना

कंपनी का यह प्लान बना यूजर्स की पसंद

देश की धाकड़ कंपनियों में गिने जाने वाला बीएसएनएल का प्रीपेड प्लान जिसकी कीमत 1499 रुपये तय की गई है, जिसका यूजर्स भरपूर फायदा उठा सकते हैं। इस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी की बात करें तो 365 दिन रखी गई है, जिसका आप आराम से फायदा उठा सकते हैं।

इस प्रीपेड प्लान में हर नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ऑफर दिया जाता है। प्लान में प्रतिदिनि 2 GB डेटा भी दिया जा रहा है। इसमें 2 जीबी डेटा के दिन में खत्म होने के बाद यूजर्स 40Kbps स्पीड से अनलिमिटेड डेटा का यूज कर सकते हैं। इसके बाद 100 एसएमएस फ्री में भेजने का काम कर सकते हैं। इस प्लान का रोजाना का खर्च का हिसाब लगाए तो करीब 5 रुपये आएगा।

इसके अलावा जियो कंपनी के पास 1,299 रुपे में 336 दिन जबकि एयरटेल के पास 365 दिन की वैलिडिटी वाला 1,498 रुपये वाला प्लान मौजूद है। यह प्लान हर किसी का दिल जीतता दिख रहा है। प्लान में यूजर्स को कई बेनिफिट और वैलिडिटी तक दी जा रही है। यह ऑफर 60 दिन के लिए है।



Source link