Rose Day पर सिंगल लोगों का टूटा दिल, ट्विटर पर छाए हैं ज़बरदस्त मीम्स, Valentine’s Day पर क्या होगा!


Rose Day 2023 Memes: आज से Valentine’s Week की शुरुआत हो रही है और प्यार करने वालों के लिए इस हफ्ते का हर एक दिन बेहद खास होता है. कुछ लोग तो पूरे साल इस दिन का इंतज़ार करते हैं, ताकि वो अपने पसंद के लड़के या लड़की को प्रपोज़ कर सकें. ऐसे में 7 फरवरी से ही उनके इज़हार की शुरुआत हो जाती है, जो 14 फरवरी आते-आते पूरे शबाब पर पहुंच जाता है.

Valentine’s Week की शुरुआत 7 फरवरी को Rose Day से हो जाती है. ऐसे में प्यार के पंछियों के लिए तो ये पूरा हफ्ता किसी त्यौहार की तरह होता है लेकिन ज़रा सोचिए सिंगल लोगों का क्या होता होगा? ट्विटर पर Rose Day 2023 से जुड़े ऐसे ही मीम्स वायरल हो रहे हैं. चलिए नज़र डालते इन्हीं मज़ेदार मीम्स पर …

Tags: Ajab Gajab, Valentine week, Viral news





Source link