Valentine’s Day: इन Apps पर किराए पर मिल रहे बॉयफ्रेंड, जानिए क्या हैं नियम-शर्तें और कितना है चार्ज


Valentine’s Day- India TV Paisa
Photo:FILE इन Apps पर किराए पर मिल रहे बॉयफ्रेंड

Valentine’s Day: ‘हफ्ता मोहब्बत वाला’ ये लाइन आज Valentine’s Day यानि ‘प्रेम चतुर्दशी’ पर सभी प्रेमी-प्रेमिकाओं के लिए खास है। अगर कोई ऐसा है, जिन्हें उनका मोहब्बत अभी तक नहीं मिल पाया है तो उनको निराश नहीं होना है। खास कर के वो लड़किया जो अपने अकेलेपन को दूर करने के लिए एक साथी की तलाश में है। वो चाहती हैं कि इस Valentine’s Day पर वह किसी के साथ घूमे-फिरे, मौज-मस्ती करें और शाम तक एक दो बार आई लव यू बोल कर टाटा बोल दें। एक बार सोचें तो यह थोड़ा मुश्किल लगता है, क्योंकि भारत में प्रेम, शादी, किसी का साथ मिलना ये सभी बातें पवित्र मानी जाती है, लेकिन बदलते समय ने सब चीजों को पलट कर रख दिया है। आज का समय ऐसा हो गया है कि सुबह ‘तुझमें रब दिखता है…’ और शाम तक ‘हम आपके हैं कौन?’ वाला सीन चल रहा है। ये सारी बातें हम नहीं बल्कि कुछ ऐप्स बता रही हैं। उन ऐप्स पर लड़कियां रेंट पर बॉयफ्रेंड ले सकती हैं। आइए इसके बारे में पूरी जानकारी लेते हैं।

किराए पर हो रही बॉयफ्रेंड की बुकिंग

विदेशों में ये बातें बेहद आम है, जहां कोई लड़की किराए पर बॉयफ्रेंड की बुकिंग करती है। हालांकि उसके लिए काफी अधिक पैसा भी कई बार लग जाता है। भारत में ये सब प्रचलन थोड़ा नया है। देश में इस तरह की खबरें सुर्खियों में तब आई जब साल 2018 में ‘Rent a Boy | Friend’ (RABF) नाम का एक ऐप लॉन्च हुआ। इस ऐप का काम लड़कियों के लिए बॉयफ्रेंड बुक कराना है। कोरोना के चलते इस ऐप का कोराबार कुछ दिनों तक ठप हो गया, लेकिन फिर इसमें अब तेजी आ रही है। प्लेस्टोर पर इसे 1 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। ऐसी और भी कई ऐप्स हैं, जैसे- Aisle-Dating App for Indians, The Better Date और ToyBoy।

घंटे के हिसाब से बॉयफ्रेंड का चार्ज

इस ऐप्स पर सेलिब्रिटी से लेकर आम लड़कों और मॉडल तक की प्रोफाइल मिल जाती है। कंपनी के तरफ से सभी के लिए अलग-अलग चार्ज तय किया गया है। अगर कोई लड़की किसी सेलिब्रिटी के साथ डेट करना चाहती है तो उसे एक घंटे के लिए 3,000 रुपये तक चुकाने पड़ सकते हैं, वहीं मॉडल के लिए ये 2000 और आम लड़कों के लिए 400 रुपये है। जब आप इन ऐप्स के अबाउट को पढ़ते हैं तो वहां उनके द्वारा बताया गया है कि अगर कोई बॉयफ्रेंड हायर करती है तो वह उसके साथ कोई फिजिकल रिलेशन नहीं बना सकती है ना किसी प्राइवेट प्लेस पर उसे ले जाया जा सकता है। RABF के फाउंडर कुशल प्रकाश ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया था कि भारत के लिए ‘रेंट अ गर्लफ्रेंड’ का कॉन्सेप्ट ठीक नहीं है। इसलिए उन्होंने ‘रेंट अ बॉयफ्रेंड’ के लिए ऐप तैयार किया। उनका कहना है कि इस ऐप का मकसद लड़कियों के अकेलेपन से उसे आजादी दिलाना है। बता दें, लड़कों को इस ऐप पर खुद को रजिस्टर्ड करने के लिए कुछ पैसे भी पे करने होते हैं।

Latest Business News





Source link