किन कारणों से होता है ऐसा:

- बता दें कि Bluetooth एक बिल्ट-इन फीचर है। ज्यादातर समस्या आपके फोन के फर्मवेयर के साथ होती है।
- फोन का OS यानी ऑपरेटिंग सिस्टम पुराना या आउटडेटेड हो।
- फोन के सॉफ्टवेयर में किसी ग्लिच के कारण।
- ब्लूटूथ कैशे फाइल्स में मैलवेयर अटैक।
- नेटवर्क सेटिंग्स में परेशानी।
- डिवाइसेज का पास में रखा होना।
कैसे करें समस्या का समाधान- पहला तरीका:डिवाइस को अनपेयर करें:

Bluetooth अगर दो डिवाइस से पेयर है लेकिन कनेक्ट नहीं हो पा रहा है तो आपको दूसरी डिवाइस को अनपेयर करना होगा। कई बार माइनर ग्लिच के चलते भी ऐसा हो जाता है। इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना होगा।
- आपको फोन की Settings पर जाना होगा। फिर Bluetooth पर जाकर Connected Devices पर जाना होगा।
- फिर जिस डिवाइस को आप अनपेयर करना चाहते हैं उसके बराबर में दिए गए “I” आइकन पर टैप करें। फिर Forget this device विकल्प पर टैप कर दें।
- कुछ सेकेंड्स का इंतजार करें और फिर दोबारा डिवाइस पेयर करें।
दूसरा तरीका: Discoverable फीचर को ऑन करें

अगर ऊपर वाले तरीके के बाद भी आपको यही परेशानी आती है तो आपको Discoverable फीचर को ऑन करना होगा। जब यह फीचर ऑफ रहता है तो आपको ब्लूटूथ कनेक्शन प्रॉब्लम्स आती हैं। इसे ऑन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
- सबसे पहले Settings पर जाएं और फिर Bluetooth पर जाएं।
- Bluetooth पर टॉगल करें। फिर, Bluetooth Discoverable फीचर को ऑन कर दें।
- इसके बाद दोबारा से डिवाइस कनेक्ट करने का ट्राई करें।
Bluetooth सेटिंग्स रीसेट करें:

Bluetooth की नेटवर्क सेटिंग में अगर कोई बग आ जाता है तो आपको कनेक्टिविटी में दिकक्त आती है। ऐसे में उसकी सेटिंग्स को रीसेट कर दें। नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें।
- इसके लिए आपको सबसे पहले Settings पर जाना होगा। फिर System पर जाना होगा।
- इसके बाद Advanced drop-down बटन पर टैप करें।
- इसके बाद Reset options पर टैप करें और Reset Wi-Fi, mobile, & Bluetooth पर टैप कर दें।