साल 2009 में जब बिटकॉइन लॉन्च हुई थी तो इसकी कीमत मात्र 0.060 रुपये थी। तब भारत में सोने की कीमत 14,500 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। पिछले 14 साल में इसकी कीमत में चार गुना से ज्यादा तेजी आई है। दूसरी ओर बिटकॉइन की कीमत कई 100 गुना बढ़ी है। अभी यह 23,15,026 रुपये के आसपास है। रिटर्न के हिसाब से देखा जाए तो बिटकॉइन के सामने गोल्ड कहीं नहीं ठहरता है। लेकिन इसमें भारी रिस्क है। इसे सरकारों ने मान्यता नहीं दी है। दूसरी ओर सोना खरीदना और बेचना आसान है। सोने को गिरवी रखकर आसानी से लोन लिया जा सकता है। भारत में सोने में निवेश की लंबी परंपरा रही है।
किसने कितना रिटर्न दिया
पिछले चार साल में सिल्वर ने 76 फीसदी रिटर्न दिया है। इस दौरान सेंसेक्स में 50 फीसदी तेजी आई है जबकि एएंडपी 500 इंडेक्स में 41 फीसदी तेजी आई है। अगर आपने चार साल पहले कॉपर में 100 रुपये निवेश किए होते तो आज उसकी वैल्यू 137 रुपये होती। इस दौरान कच्चे तेल में केवल पांच फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। हालांकि पिछले साल फरवरी मार्च में कच्चे तेल की कीमत 139 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई थी लेकिन अब यह आधी रह गई है। पिछले साल साल में रुपये की कीमत में 20 फीसदी गिरावट आई है।