Bihar Board 12th Result 2023 : बिहार में 12वीं क्‍लास का रिजल्‍ट आउट, ऐसे देखें ऑनलाइन परिणाम


Bihar Board 12th Result 2023 : बोर्ड रिजल्‍ट आने शुरू हो गए हैं। मंगलवार को बिहार स्कूल एजुकेशन बोर्ड (BSEB) ने 12वीं क्लास के रिजल्‍ट्स घोषित कर दिए। रिपोर्ट्स के अनुसार, 12वीं में इस साल 10.91 लाख स्‍टूडेंट्स शामिल हुए थे। इनमें से 83.7 फीसदी स्‍टूडेंट्स पास हो गए हैं। बिहार बोर्ड का रिजल्‍ट ऑनलाइन चेक किया जा सकता है। इसकी डिटेल्‍स हम आपको देने जा रहे हैं। बिहार सरकार ने इंटरमीडिएट में आर्ट, कॉमर्स और साइंस स्‍ट्रीम के टॉपर्स को एक-एक लाख रुपये, एक-एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर देने का ऐलान किया है। तीनों ही स्‍ट्रीम के सेकंड टॉपर्स को 75 हजार रुपये, एक-एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर और थर्ड टॉपर्स को 50 हजार रुपये, एक-एक लैपटॉप और किंडल ई-बुक रीडर दिया जाएगा। 

बाकी टॉपर्स के लिए कुछ ऐलान बिहार सरकार की ओर से किए गए हैं। रिजल्‍ट्स आने के बाद लाखों छात्र अपना परिणाम ऑनलाइन चेक कर रहे हैं। अगर आप भी अपना या किसी करीबी का रिजल्‍ट ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं, तो बिहार बोर्ड की ऑफ‍िशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जा सकते हैं। 
 

इस वेबसाइट पर ऑनलाइन रिजल्ट चेक करने के लिए स्‍टूडेंट को अपना रोल नंबर दर्ज करना होगा। जानकारी के अनुसार, 12वीं में साइंस स्‍ट्रीम की टॉपर आयुषि नंदन हैं। उन्‍होंने 94.8 फीसदी अंक पाए हैं। कॉमर्स स्‍ट्रीम में  सौम्या शर्मा और रजनीश कुमार पाठक ने 95 फीसदी मार्क्‍स के साथ टॉप किया है। आर्ट्स स्‍ट्रीम की टॉप रही हैं मोहेद्दसा। उन्‍होंने भी 95 फीसदी अंक हासिल किए हैं। 
 

इस तरह चेक करें 12वीं का रिजल्‍ट 

  • बिहार बोर्ड की ऑफ‍िशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं। 
  • होमपेज पर जाएं, यहां आपको रिजल्‍ट का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। 
  • अपनी स्ट्रीम चुनें और रोल नंबर डालें, फ‍िर सबमिट पर क्लिक करें। 
  • 12वीं कक्षा का रिजल्‍ट सामने आ जाएगा। इसका प्र‍िंटआउट लें या फाइल सेव कर लें।  

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link