
एमसी
स्टैन
बने
शो
के
विनर
आपको
बता
दें
कि
12
फरवरी
की
शाम
7
बजे
से
बिग
बॉस
16
का
ग्रैंड
फिनाले
शुरू
हुआ
था
जिसमें
घर
में
5
टॉप
कंटेस्टेंट्स
मौजूद
थे
जिनमें
प्रियंका
चाहर
चौधरी,
शिव
ठाकरे,
एमसी
स्टैन,
शालीन
भनोट
और
अर्चना
गौतम
शामिल
थे।
ऐसे
में
एमसी
स्टैन
के
विनर
बनते
ही
अक्टूबर
2022
से
शुरू
हुआ
ये
रिएलिटी
शो
अब
खत्म
हो
गया
है।

शालीन
भनोट
का
हुआ
एविक्शन
सबसे
पहले
शालीन
भनोट
का
बिग
बॉस
16
का
सफर
खत्म
हो
गया।
वह
शो
में
5वें
नंबर
पर
रहे।
शालीन
भनोट
को
घर
में
सच्चा
आदमी
का
टैग
भी
मिला।
वह
कभी
ओवरएक्टिंग
के
चलते
तो
कभी
सही
आदमी
बनने
के
लिए
भी
सुर्खियों
में
रहे।
हालांकि
शालीन
ने
बिग
बॉस
में
भरपूर
फैंस
को
एंटरटेन
किया।
यही
वजह
है
कि
शालीन
बिग
बॉस
के
टॉप
5
फाइनलिस्ट
में
भी
पहुंचे
थे।

अर्चना
गौतम
भी
हो
गईं
आउट
इसके
बाद
सिलबट्टा
क्वीन
अर्चना
गौतम
बिग
बॉस
ट्रॉफी
के
बेहद
करीब
थीं।
वह
मजबूत
कंटेस्टें
भी
रहीं
लेकिन
प्रियंका,
शिव
और
एमसी
स्टैन
उन
पर
भारी
पड़
गए।
शालीन
भनोट
के
बाद
अर्चना
गौतम
शो
से
बाहर
हो
गई
हैं।
वोटों
के
आधार
पर
उनका
एलिमिनेशन
हो
गया।
प्रियंका
चाहर
चौधरी
हुईं
बेघर
टीवी
एक्ट्रेस
प्रियंका
चाहर
चौधरी
बिग
बॉस
16
के
विनर
बनने
से
चूक
गई
हैं।
एमसी
स्टैन
और
शिव
ठाकरे
की
लोकप्रियता
के
आगे
प्रियंका
चाहर
चौधरी
की
पॉपुलैरिटी
फिकी
पड़
गई
थी।
बिग
बॉस
16
के
ग्रैंड
फिनाले
में
वह
टॉप
3
में
थीं
और
यहीं
उनका
बिग
बॉस
16
का
सफर
खत्म
हो
गया।
वह
बिग
बॉस
16
के
घर
से
बेघर
हो
गई
हैं।
इसे
भी
पढ़ेंः
Bigg
Boss
16
Grand
Finale:
बिग
बॉस
16
से
शालीन
भनोट
हुए
बाहर,
जानें
कौन
पहुंचा
टॉप
पर

एमसी
स्टैन
ने
जबरदस्त
खेला
गेम
शिव
मंडली
के
प्यारे
और
दुलारे
एमसी
स्टैन
जब
बिग
बॉस
16
घर
में
आए
थे
तो
शायद
लोगों
ने
अंदाजा
नहीं
लगाया
था
कि
वह
बिग
बॉस
16
में
इतनी
लंबी
पारी
खेल
जाएंगे।
मगर
उनका
अलग
अंदाज
और
ईमानदारी
बिग
बॉस
के
दर्शकों
को
खूब
पसंद
आई
और
वह
फिनाले
के
टॉप
2
तक
पहुंच
गए
थे।