ऐप पर पढ़ें
Bigg Boss 16 Grand Finale: ‘बिग बॉस 16’ के ग्रैंड फिनाले में जीतकर एमसी स्टैन ने दिखा दिया कि जनता जनार्दन अगर चाह ले तो किसी को भी फर्श से अर्श पर पहुंचा सकती है। बिग बॉस 16 के फिनाले एपिसोड में लगातार यह सस्पेंस बना रहा कि प्रियंका, शिव और स्टैन में से कौन ट्रॉफी घर लेकर जाएगा? लेकिन आखिरी मौके पर सलमान खान ने यह ऐलान किया कि एमसी स्टैन ही इस सीजन के विनर हैं।
विनर का नाम बताने से पहले बनाया सस्पेंस
जाहिर है कि सलमान खान को विनर का नाम अनाउंस करने से पहले ही पता था कि शो किसने जीत लिया है। जिस तरह कौन बनेगा करोड़पति में अमिताभ बच्चन सही जवाब बताने से पहले थोड़ा सस्पेंस बनाते हैं, उसी तरह सलमान खान ने भी विनर का नाम अनाउंस करने से पहले तगड़ा सस्पेंस क्रिएट किया। लेकिन इशारों-इशारों में ही सही सलमान खान ने हिंट दे दिया था कि विनर कौन है।
सलमान खान के चेहरे पर दिख रहा था जवाब
जैसे केबीसी में कई बार अमिताभ बच्चन के चेहरे पर दिख जाता है कि हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट ने सही जवाब दिया है या नहीं। उसी तरह सलमान खान के चेहरे पर भी कहीं न कहीं ये दिख रहा था कि वह स्टैन का ही नाम अनाउंस करेंगे। वह स्टेज पर शिव और स्टैन का हाथ पकड़कर खड़े हुए थे। उन्होंने पहले एक बार स्टैन का हाथ ऊपर उठाया और फिर नीचे कर दिया।
सलमान खान ने स्टेज पर कही थी ये बात
सलमान खान ने स्टैन का रिएक्शन देखा। फिर फ्रेम सही आए इसलिए सलमान खान ने एमसी स्टैन से कहा कि अपनी जैकेट उतारकर रख दें क्योंकि हाथ ऊपर उठाने पर वो पीछे गिर जाएगी। सलमान खान के यह कहते ही फैन को अंदाजा लग गया था कि अगर स्टैन का हाथ नहीं उठाना है तो वह उससे यह बात कह ही क्यों रहे हैं। फाइनली सलमान खान ने स्टैन का ही हाथ उठाया, लेकिन उससे पहले यह इंश्योर किया कि बतौर विनर कैमरे पर वो अच्छे दिखाई पड़ें।