
बिग
बॉस
से
बेघर
हुए
शालीन
भनोट
आपको
बता
दें
कि
शालीन
भनोट
की
बिग
बॉस
16
की
जर्नी
काफी
उतार
चढ़ाव
से
भरी
रही।
कभी
वह
टीना
दत्ता
के
साथ
रिलेशनशिप
की
खबरों
को
लेकर
चर्चा
में
रहे
तो
कभी
सुम्बुल
के
साथ
दोस्ती
को
लेकर
भी
सुर्खियां
बटोरीं।
मगर
उनकी
जर्नी
में
टर्न
तब
आया
जब
उनका
टीना
दत्ता
से
दमदार
झगड़ा
हुआ
था।
दोनों
का
झगड़ा
ऐसा
रहा
कि
दोनों
एक
दूसरे
की
शक्ल
तक
नहीं
देखना
चाहते
थे।
अब
खबर
आ
रही
है
कि
शालीन
भनोट
घर
से
बेघर
हो
गए
हैं।
शो
में
5वें
नंबर
पर
रहे
शालीन
भनोट
बिग
बॉस
16
से
जुड़ी
तमाम
जानकारी
देने
के
लिए
मशहूर
बिग
बॉस
तक
और
द
खबरी
के
मुताबिक
शालीन
भनोट
का
बिग
बॉस
16
का
सफर
खत्म
हो
गया
है।
वह
शो
में
5वें
नंबर
पर
रहे।
शालीन
भनोट
को
घर
में
सच्चा
आदमी
का
टैग
भी
मिला।
वह
कभी
ओवरएक्टिंग
के
चलते
तो
कभी
सही
आदमी
बनने
के
लिए
भी
सुर्खियों
में
रहे।
हालांकि
शालीन
ने
बिग
बॉस
में
भरपूर
फैंस
को
एंटरटेन
किया।
यही
वजह
है
कि
शालीन
बिग
बॉस
के
टॉप
5
फाइनलिस्ट
में
भी
पहुंचे
थे।

फिनाले
में
नहीं
पहुंचीं
टीना
दत्ता
आपको
बता
दें
कि
एक्स
कंटेस्टेंट्स
में
टीना
दत्ता
शो
में
नहीं
पहुंची
हैं।
इसका
सबसे
बड़ा
कारण
शालीन
भनोट
के
साथ
उनके
झगड़े
को
ही
बताया
जा
रहा
है।
लेटेस्ट
वोटिंग
ट्रेंड्स
के
हिसाब
से
प्रियंका
चाहर
चौधरी
भारी
मार्जिन
से
आगे
चल
रही
हैं।
ऐसे
में
लग
रहा
है
कि
प्रियंका
चाहर
चौधरी
ही
नंबर
पर
रहने
वाली
हैं।
इसके
अलावा
दूसरे
नंबर
के
लिए
एमसी
स्टैन
और
शिव
ठाकरे
के
बीच
कड़ी
टक्कर
चल
रही
है।
वोटिंग
के
हिसाब
से
प्रियंका
सबसे
ऊपर
वहीं
शिव
ठाकरे
और
प्रियंका
चाहर
चौधरी
का
भी
एक
डांस
फेस-ऑफ
होगा।
प्रियंका
और
अंकित
गुप्ता
के
फैन्स
के
लिए
भी
एक
खास
सरप्राइज
का
आयोजन
किया
गया
है।
दोनों
का
एक
रोमांटिक
डांस
परफॉर्मेंस
होगा।
इसके
अलावा
फेमस
कॉमेडियन
भारती
सिंह
और
कृष्णा
अभिषेक
इस
समय
कंटेस्टेंट्स
के
साथ
मस्ती
करते
और
गेम
खेलते
नजर
आ
रहे
हैं।
इसे
भी
पढ़ेंः
Bigg
Boss
16
Grand
Finale:
ग्रैंड
फिनाले
में
नहीं
पहुंचीं
टीना
दत्ता,
बढ़ा
दी
गई
विनर
की
प्राइज
मनी

‘बिग
बॉस
16’
के
विनर
की
बढ़ी
प्राइज
मनी
‘बिग
बॉस
16’
का
जो
भी
विनर
होगा,
उसे
ट्रॉफी
के
31
रुपये
की
प्राइज
मनी
दी
जाएगी।
साथ
में
एक
i10
Nios
गाड़ी
भी
मिलेगी।
बिद
बॉस
16
की
इस
बार
की
ट्रॉफी
बहुत
ही
खूबसूरत
है।
उस
पर
घोड़े
का
डिजाइन
बना
है।
16वें
सीजन
की
ट्रॉफी
को
बिग
बॉस
के
घर
के
स्विमिंग
पूल
वाले
एरिया
में
स्थित
घोड़े
के
आकार
के
डिजाइन
से
इंस्पायर
होकर
बनाया
गया
है।