Adani Group पर वित्तमंत्री का बड़ा बयान, कहा- LIC, SBI को फैसले के लिए बाध्य नहीं करता केंद्र


अडानी ग्रुप संकट के बीच केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नियामक अपने निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र है।

India

oi-Mukesh Pandey

loading

Google Oneindia News
loading
Nirmala Sitharaman

केंद्रीय
वित्त
मंत्री
निर्मला
सीतारमण
(Nirmala
Sitharaman)
ने
हिंडनबर्ग
की
रिपोर्ट
को
लेकर
अडानी
ग्रुप
(Adani
Group)
पर
विवाद
और
शेयरों
में
गिरावट
को
लेकर
सोमवार
एक
सवाल
के
जवाब
में
बड़ी
बात
कही।
उन्होंने
कहा
कि
नियामक
अपने
निर्णय
लेने
के
लिए
स्वतंत्र
हैं।
सरकार
उन्हें
किसी
भी
तरीके
बाध्य
नहीं
करती
है।
केंद्रीय
मंत्री
ने
एक
कार्यक्रम
में
कहा
कि
एलआईसी
या
फिर
एसबीआई
को
हर
हफ्ते
ये
बताया
जाए
कि
वे
कौन
सी
कंपनी
चुनें
ये
संभव
नहीं।
वे
अपने
फैसले
स्वतंत्र
रूप
से
ले
रहे
हैं।

अडानी
समूह
संकट
और
हिंडनबर्ग
विवाद
को
लेकर
सोमवार
को
वित्तमंत्री
निर्मला
सीतारमण
ने
कहा
कि
एलआईसी
और
केंद्रीय
बैंक
अपने
फैसले
लेने
के
लिए
स्वतंत्र
हैं।
वित्त
मंत्री
ने
कहा
कि
भारत
में
नियामक
अपना
काम
सही
तरीके
से
कर
रहे
हैं।
उन्हें
किसी
भी
फैसले
के
लिए
तैयार
रहना
चाहिए।
केंद्रीय
मंत्री
ने
बात
बिजनेस
टुडे
के
कार्यक्रम
में
कही।
उन्होंने
एक
सवाल
के
जवाब
में
कहा
कि
एलआईसी
और
एसबीआई
के
प्रमुखों
से
सरकार
ने
विस्तार
से
वार्ता
की।
इसके
बाद
दोनों
ने
अपने
बयान
सार्वजनिक
रूप
से
दिए
हैं।

वहीं
सार्वजनिक
क्षेत्र
के
बैंकों
की
स्थिति
के
बारे
में
बोलते
हुए,
निर्मला
सीतारमण
ने
कहा,
“राज्य
के
बैंकों
का
मुनाफा
समाचार
पत्रों
में
प्रकाशित
किया
जा
रहा
है।
पिछले
2-3
वर्षों
में
सार्वजनिक
क्षेत्र
के
बैंक
दिखा
रहे
हैं
कैसे
एनपीए
कम
हो
रहे
हैं
और
उनकी
लाभप्रदता
बढ़
रही
है।”
अडानी
समूह
में
निवेश
को
लेकर
वित्त
मंत्री
ने
कहा
कि
केंद्रीय
बैंक
अपने
निर्णय
लेने
के
लिए
स्वतंत्र
हैं।
कुछ
छिपाने
वाली
बात
नहीं
है।

पीएम मोदी का कांग्रेस पर बड़ा हमला, Rafale मामले को लेकर बोले- झूठे आरोप लगाने वालों की खुलेगी पोलपीएम
मोदी
का
कांग्रेस
पर
बड़ा
हमला,
Rafale
मामले
को
लेकर
बोले-
झूठे
आरोप
लगाने
वालों
की
खुलेगी
पोल

सार्वजनिक
क्षेत्र
के
बैंकों
के
निवेश
पर
विपक्ष
की
आलोचना
का
जवाब
में
वित्त
मंत्री
ने
कहा,
“मैं
एलआईसी
या
फिर
एसबीआई
को
हर
हफ्ते
ये
बताऊं
कि
वे
कौन
सी
कंपनी
चुनें
ये
संभव
नहीं।
वे
अपने
फैसले
स्वतंत्र
रूप
से
ले
रहे
हैं।”
बता
दें
कि
विपक्ष
ने
अडानी
समूह
के
शेयरों
में
हालिया
उतार-चढ़ाव
एक
घोटाला
बताया
और
कहा
कि
इसमें
आम
लोगों
का
पैसा
निवेश
हुआ
है।
दरअसल,
सार्वजनिक
क्षेत्र
की
इकाइयां
जैसे
जीवन
बीमा
निगम
(LIC)
और
भारतीय
स्टेट
बैंक
(SBI)
ने
कंपनी
में
निवेश
किया
है।

  • loading
    LIC Jobs 2023 : 9000 से अधिक पदों पर भर्तियां, जानिए आवेदन का पूरा प्रोसेस
  • loading
    Shahdol News: पड़ोसी के नाम पर 35 साल से कर रहा सरकारी नौकरी, LIC की पॉलिसी ने खोला राज
  • loading
    Court Decision: जल्द मृत्यु पर क्लेम देने से इंकार नहीं कर सकती बीमा कंपनी
  • loading
    Bank Privatisation: बिकने जा रहा है यह सरकारी बैंक, सरकार और LIC बेचेगी अपनी हिस्सेदारी
  • loading
    LIC के डेथ क्लेम में 20% की गिरावट, भारत के लिए खुशी की बात, जानिए क्या है खास वजह
  • loading
    LIC ने निकाली भर्ती,80000 से भी ज्यादा मिलेगी हर महीने सैलरी,जल्द करें आवेदन
  • loading
    अर्पिता मुखर्जी की 31 LIC पॉलिसी में पार्थ चटर्जी नॉमिनी, 10 साल से है दोनों के बीच संबंध
  • loading
    LIC निवेशकों का हाल बेहाल, लॉक-इन पीरियड खत्म, इनवेस्टर्स के 1.65 लाख करोड़ रुपए स्वाहा
  • loading
    ऑल टाइम लो पर पहुंचा एलआईसी का शेयर, जानें गिरते-गिरते कहां पहुंची कीमत, निवेशकों को भारी नुकसान
  • loading
    LIC ने डुबाए निवेशकों के 87000 करोड़ रुपए, कंपनी के मार्केट कैप को बड़ा नुकसान
  • loading
    LIC ने किया निराश, लेकिन Paytm की बल्ले-बल्ले, जानिए क्यों मची शेयर खरीदने की होड़
  • loading
    LIC का शेयर मार्केट में हुआ लिस्ट, खुलते ही जबरदस्त ट्रेडिंग शुरू

English summary

Center does not force LIC and SBI to take decisions says Nirmala Sitharaman on Adani Group

Story first published: Tuesday, February 7, 2023, 1:05 [IST]



Source link