अतीक अहमद के प्रयागराज पहुंचने से पहले जिला पुलिस में बड़े फेरबदल


Atiq Ahmed, Gujarat, Sabarmati Jail, Prayagraj, Uttar Pradesh, Police- India TV Hindi

Image Source : FILE
अतीक के प्रयागराज पहुंचने से पहले जिला पुलिस में बड़े फेरबदल

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद को गुजरात के साबरमती जेल से प्रयागराज लाया जा रहा है। यूपी STF की 45 सदस्यीय टीम उसे सड़क मार्ग से प्रयागराज ला रही है। माफिया के प्रयागराज पहुंचने से पहले जिला पुलिस में बड़े स्तर पर फेरबदल हुआ है। जिला पुलिस में अतीक गैंग के 17 अन्य मददगार पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी गाज है। उनको जिले से हटा दिया गया है।

17 पुलिसकर्मियों का किया गया ट्रांसफर 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद गैंग के मददगार पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में प्रयागराज जिले में तैनात 17 और पुलिसकर्मियों को हटाए जाने की खबर है। प्रशासनिक आधार पर स्थानांतरण करते हुए उन्हें अलग-अलग जनपदों और पुलिस प्रशिक्षण केंद्रों में भेजा गया है। बता दें कि इससे पहले भी 9 पुलिसकर्मियों को हटाया जा चुका है। 

जिन पुलिसकर्मियों को हटाया गया है उनमें एक दरोगा, एक उर्दू अनुवादक, चार सिपाही और 11 हेड कांस्टेबल शामिल हैं। हालांकि सूत्रों का कहना है कि इन सभी के बारे में शासन तक शिकायत पहुंची थी। इस बात की भी चर्चा है कि यह सभी अतीक अहमद गैंग के मददगार हैं।

हाई-सिक्योरिटी बैरक में रहेगा माफिया अतीक अहमद 

उत्तर प्रदेश के डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि माफिया अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज जेल में विशेष इंतजाम किए गए हैं। माफिया अतीक अहमद को जेल में हाई-सिक्योरिटी बैरक में आइसोलेशन में रखा जाएगा। उनके सेल में सीसीटीवी कैमरा होगा। जेल कर्मचारियों को उनके रिकॉर्ड के आधार पर चुना और तैनात किया जाएगा, उनके पास बॉडी वियर कैमरे होंगे। प्रयागराज जेल कार्यालय व जेल मुख्यालय 24 घंटे निगरानी करेगा। प्रयागराज जेल में सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए को जेल मुख्यालय भेजा जा रहा है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन





Source link