इस धांसे में न फंसे
लोगों को फोन पर कुछ इस तरह के मैसेज भेजे जाते हैं, जिसे पढ़कर आपको यकीन हो कि संदेश बैंक की ओर से ही आया है, लेकिन गलती से भी इस तरह के जाल में न फंसे। साइबर क्रिमिनल्स बड़ी चालाकी से आपको अपने घेरने की कोशिश करते हैं। HDFC बैंक के नाम पर लोगों को इसी तरह से SMS भेजकर झांसे में फंसाने की कोशिश की जा रही है। उन लोगों को भी एसएमएस मिल रहे हैं, जिनके पास कोई क्रेडिट कार्ड है ही नहीं। आपको मोबाइल पर भी कुछ इस तरह की संदेश आए तो सावधान हो जाएं। “Dear Customer, Your HDFC Credit Card Rewards Points Worth Rs.4973 will expire tomorrow. Kindly Redeem in Cash.Click here https://bit.ly/3Wg0ken”
गलती से भी न करें क्लिक
एसएमएस के साथ नीचे एक लिंक होता है, जिसपर क्लिक कर लोगों को अपनी डिटेल साझा करने के लिए कहा जा रहा है। इस लिंक पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे एक अलग पेज खुलता है, जहां आपकी डिटेल मांगी जाती है। साइबर क्रिमिनल्स इस डिटेल का इस्तेमाल कर आपकी जेब खाली कर सकते हैं। आपको रिवॉर्ड प्वाइंट का झांसा देकर ये पहले आपको फंसाते हैं और फिर आपकी जमापूंजी में सेंधमारी करते हैं। ऐसी कई शिकायतें सामने आ चुकी हैं, जहां लोग इस तरह झांसे में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई गंवा देते हैं। गौरतलब है कि क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करने वाले लोगों को बैंक की तरफ से रिवॉर्ड प्वॉइंट्स मिलते हैं, ताकि उन्हें कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए प्रेरित किया जा सके। ये उन लोगों को मिलता है, जो क्रेडिट कार्ड से अधिक लेनदेन करते हैं। आप इन प्वाइंट्स को रिडीम कर उससे ऑनलाइन शॉपिंग, बिल पेमेंट में छूट आदि पा सकते हैं।