मोहम्मद शहाबुद्दीन चुप्पू बांग्लादेश के लंबे समय तक राष्ट्रपति रहने वाले मोहम्मद अब्दुल हामिद की जगह ले सकते हैं। मोहम्मद अब्दुल हामिद का का कार्यकाल इसी साल 23 अप्रैल को खत्म हो रहा है।
International
oi-Sanjay Kumar Jha


Image:
Twitter
मोहम्मद
शहाबुद्दीन
चुप्पू
बांग्लादेश
के
अगले
राष्ट्रपति
हो
सकते
हैं।
सत्ताधारी
पार्टी
अवामी
लीग
ने
उनके
समर्थन
में
संसद
में
पूर्ण
बहुमत
हासिल
कर
लिया
है।
इसके
बाद
पार्टी
ने
उन्हें
आगामी
राष्ट्रपति
चुनाव
के
लिए
उम्मीदवार
घोषित
किया
है।
दरअसल,
संसद
में
विपक्षी
पार्टी
ने
किसी
को
देश
के
सर्वोच्च
पद
के
लिए
नामित
नहीं
किया
है,
ऐसे
में
चुप्पू
का
रास्ता
साफ
हो
गया
है।
अवामी
लीग
के
महासचिव
ओबैदुल
कादर
ने
रविवार
को
इसकी
घोषणा
की।
मोहम्मद
शहाबुद्दीन
चुप्पू
74
साल
के
हैं
और
देश
के
मुक्ति
संग्राम
में
हिस्सा
भी
ले
चुके
हैं।
अब्दुल
हामिद
की
लेंगे
जगह
मोहम्मद
शहाबुद्दीन
चुप्पू
बांग्लादेश
के
लंबे
समय
तक
राष्ट्रपति
रहने
वाले
मोहम्मद
अब्दुल
हामिद
की
जगह
ले
सकते
हैं।
मोहम्मद
अब्दुल
हामिद
का
का
कार्यकाल
इसी
साल
23
अप्रैल
को
खत्म
हो
रहा
है।
मोहम्मद
अब्दुल
हामिद
बीते
दो
चुनावों
में
देश
के
राष्ट्रपति
चुने
गए
थे।
इससे
पहले
मोहम्मद
अब्दुल
हामिद
को
24
अप्रैल,
2018
को
अपने
दूसरे
कार्यकाल
के
लिए
शपथ
दिलाई
गई
थी।
बांग्लादेश
के
संविधान
के
अनुसार,
कोई
व्यक्ति
राष्ट्रपति
के
रूप
में
तीसरा
कार्यकाल
नहीं
रख
सकता
है।
अवामी
लीग
की
305
सीटें
मीडिया
रिपोर्ट
के
मुताबिक
मोहम्मद
शहाबुद्दीन
चुप्पू
को
राष्ट्रपति
पद
के
लिए
निर्विरोध
चुना
जाएगा।
मोहम्मद
शहाबुद्दीन
चुप्पू
को
सत्ताधारी
दल
अवामी
लीग
की
ओर
से
प्रत्याशी
घोषित
किया
गया
है,
जिसके
पास
350
सदस्यीय
सदन
में
कुल
305
सीटें
हैं।
बांग्लादेश
के
संविधान
के
अनुसार,
राष्ट्रपति
का
चुनाव
मौजूदा
राष्ट्रपति
के
5
साल
के
कार्यकाल
के
खत्म
होने
से
90
से
60
दिन
पहले
होना
चाहिए।
मोहम्मद
शहाबुद्दीन
चुप्पू
कौन
हैं?
मोहम्मद
शहाबुद्दीन
चुप्पू
का
जन्म
1949
में
पूर्वी
पाकिस्तान
(वर्तमान
बांग्लादेश)
के
उत्तर-पश्चिमी
पबना
जिले
में
हुआ
था।
चुप्पू
1960
के
अंत
और
1970
की
शुरुआत
में
अवामी
लीग
के
छात्र
और
युवा
विंग
के
नेता
थे।
इसके
साथ
ही
चुप्पू
बांग्लादेश
के
1971
के
मुक्ति
संग्राम
का
भी
हिस्सा
थे
और
बांग्लादेश
के
संस्थापक
बंगबंधु
शेख
मुजीबुर
की
हत्या
के
बाद
विरोध
करने
के
आरोप
में
कैद
किए
गए
थे।
न्यायिक
सेवा
में
भी
किया
काम
मोहम्मद
शहाबुद्दीन
चुप्पू
को
देश
की
न्यायिक
सेवा
में
1982
में
शामिल
किया
गया
और
1996
में
अवामी
लीग
के
लौटने
पर
बंगबंधु
हत्याकांड
मामले
के
कोऑर्डिनेटर
के
रूप
में
भी
काम
किया।
वह
जिला
और
सत्र
न्यायाधीश
के
पद
से
रिटायर
हुए।
रिटायरमेंट
के
बाद
चुप्पू
ने
स्वतंत्र
भ्रष्टाचार
विरोधी
आयोग
के
आयुक्तों
में
से
एक
के
रूप
में
काम
किया,
जिसके
बाद
में
वो
राजनीति
में
शामिल
हो
गए
और
अवामी
लीग
सलाहकार
काउंसिल
के
मेंबर
बन
गए।
चुप्पू
की
पत्नी
रेबेका
सुल्ताना
बांग्लादेश
सरकार
की
पूर्व
संयुक्त
सचिव
हैं।
‘एक
नहीं
10
गुब्बारे
हमारे
सीमा
में
आए’,
बैलून
मामले
पर
चीन
ने
अमेरिका
को
धमकाया,
लगाया
बड़ा
आरोप
Recommended
Video
Adani
को
Bangladesh
ने
दिया
‘करंट’,
बिजली
सप्लाई
समझौते
पर
खतरा
|
Adani
Power
|
वनइंडिया
हिंदी
-
आज के ही दिन 2017 में बांग्लादेश 595 रन बनाने के बाद भी हार गया था टेस्ट मैच, न्यूजीलैंड से था मुकाबला
-
BPL का मैच खेलने के लिए हेलीकॉप्टर से ढाका पहुंचे मोहम्मद रिजवान, कल पाकिस्तान के लिए बनाई थी हाफ सेंचुरी
-
बांग्लादेशी नेता की हिंदू धर्मग्रंथों पर आपत्तिजनक टिप्पणी, रोहिंग्याओं को हथियार थमाने की कही बात
-
बांग्लादेशी विमान में हजारों फीट ऊपर आसमान में लड़ाई, बिना शर्ट पहने यात्री ने जमकर चलाए थप्पड़-घूंसे
-
‘CEO से है अच्छा है प्रेसीडेंट बनना’, ‘नायक’ बनने के लिए शाकिब ने मांग ली BCB में टॉप पोस्ट
-
शाकिब अल हसन ने फिर से मैदान पर खोया आपा, इस बार वाइड गेंद को लेकर भिड़ गए अंपायर से
-
बांग्लादेश का पहला परमाणु बिजली घर बना रहा है रूस
-
Flashback 2022: टेस्ट मैच में जब 100 से कम पर ढेर हुई टीमें, प्रोटियाज के लिए अनलकी रहा 17 नंबर
-
हिंद महासागर में कहां भटक गई 180 रोहिंग्या शरणार्थियों से भरी बोट? पिछले महीने चली थी, आखिरी संपर्क भी टूटा
-
BAN vs IND: चेतेश्वर पुजारा को मैन ऑफ द सीरीज दिए जाने से भड़के फैंस, कहा- अय्यर को मिलना था यह अवॉर्ड
-
BAN vs IND: शाकिब अल हसन ने फील्डिंग को बताया हार का सबसे बड़ा कारण, कहा- प्लेयरों में फिटनेस की कमी है
-
क्रिसमस पर मेहदी हसन मिराज को ‘महानतम में से एक क्रिकेटर’ कोहली से मिला खास गिफ्ट, शेयर की फोटो
English summary
Mohammad Shahabuddin Chuppu set to become next Bangladesh president
Story first published: Monday, February 13, 2023, 20:12 [IST]