क्या कच्ची सब्जियां खाना सेहत के लिए नुकसानदेह? आयुर्वेद एक्सपर्ट ने दिया जवाब


Raw Salad Health Benefits: खाने के साथ खाए जाने वाले सलाद को लेकर कई लोग यह सोचते हैं कि ये सेहत के लिए काफी फायदेमंद होता है. हमनें कई बार यह सुना होगा कि ‘सलाद जरूर खाना चाहिए’. लोग इसे इतना सेहतमंद मानते हैं कि इसके लिए ऑर्गेनिक और हेल्दी जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हैं. मगर क्या जितना आप सोचते हैं, सलाद उतना हेल्दी है? आयुर्वेद एक्सपर्ट डॉ. अलका विजयन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कच्चे सलाद के सेवन से जुड़े 7 तथ्यों के बारे में बताया. 

डॉ विजयन लिखती हैं कि सलाद को हम फाइबर से युक्त आहार मानते हैं. लेकिन सच तो यह है कि ये एक कंप्लीट सुपरफूड नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आपकी बॉडी कफ प्रीडोमिनेंट टाइप नहीं हैं तो आपको सलाद के सेवन से बचना चाहिए. अलका विजयन ने यह भी कहा कि अगर आप वजन घटाने की कोशिश में जुटे हैं तो आपके लिए सलाद फायदेमंद साबित होगा. अगर आपकी बॉडी कफ प्रीडोमिनेंट टाइप है तो भी आप इसका सेवन कर सकते हैं.

सब्जियों को पकाकर खाना ज्यादा फायदेमंद?

अल्का कहती हैं कि बड़ी संख्या में लोग कच्चा सलाद खाना पसंद करते हैं, क्योंकि उन्हें ऐसा लगता है कि कच्ची सब्जियां खाने से उनके शरीर को कई सारे पोषक तत्व मिलेंगे. इस मिथ को तोड़ते हुए डॉ. विजयन ने कहा कि सच्चाई तो यह है कि सब्जियों को पकाने से इसके पोषक तत्वों को ऑब्जर्व करना आसान हो जाता है, क्योंकि इसमें मौजूद सेलूलोज का ब्रेक डाउन हो जाता है और इसकी वजह से आंत पर काम का अत्यधिक भार कम हो जाता है. 

सलाद आंत के लिए खराब होता है?

इस सवाल का जवाब देते हुए डॉ विजयन कहती हैं कि आयुर्वेद के मुताबिक सलाद का कभी-कभी सेवन करना अच्छा रहता है. क्योंकि फाइबर कफ वाले लोगों में एक्सट्रा फैट को तोड़ने में मदद करता है. आयुर्वेद एक्सपर्ट ने कहा कि फाइबर को हासिल करने के लिए कई लोग सलाद के साथ भोजन की शुरूआत करते हैं और फल के साथ अपना भोजन खत्म करते हैं, उन्हें ऐसा करने से बचना चाहिए. पकाए गए भोजन और बिना पकाए गए भोजन के लिए वक्त हमेशा अलग-अलग होता है, जिससे प्रो-इंफ्लेमेटरी मेटाबॉलिक बायप्रोडक्ट्स का निर्माण होता है.

ये भी पढ़ें: स्पर्म काउंट बढ़ाने से लेकर बवासीर से छुटकारा दिलाने तक, इसबगोल की भूसी के हैं ये 6 फायदे

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link