एविएशन सेक्टर को मिला बूस्ट, डोमेस्टिक पैसेंजर्स की ट्रैफिक जबरदस्त उछाल , सिंधिया ने कहा-एक और कीर्तिमान


नई दिल्ली: भारत में फ्लाइट से सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है। फरवरी 2023 में इसमें रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है। डोमेस्टिक एविएशन सेक्टर में तेजी एविएशन सेक्टर के लिए राहत भरी खबर है। फरवरी में एयर ट्रैवल करने वालों की संख्या में जबरदस्त बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये खबर इसलिए भी खास है, क्योंकि सामान्य तौर पर फरवरी को कम ट्रैफिक वाला पीरियड माना जाता है। हालांकि इस बार कॉरपोरेट ट्रैवल, जी20 मीटिंग, एरो इंडिया जैसे इवेंट के कारण घरेलू पैसेंजर्स की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में औसत डेली डोमेस्टिक पैसेंजर की संख्या दिसंबर 2022 के 410000 के मुकाबले बढ़कर 420000 हो गई है। यानी फरवरी में हर दिन 10 हजार लोगों ने फ्लाइट से सफर किया है।

नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि रविवार को घरेलू हवाई यात्रियों की संख्या लगभग 4.45 लाख रही जो अभी तक का एक और कीर्तिमान है। मंत्री ने बताया कि कोविड से पहले, घरेलू यात्रियों की दैनिक औसत संख्या 3,98,579 थी। सिंधिया ने एक ट्वीट में कहा, “घरेलू हवाई यात्रियों की आवाजाही ने कोविड के बाद एक नया उच्च स्तर हासिल किया। घरेलू विमानन कंपनियों ने रविवार को 4,44,845 लोगों को यात्रा कराई।”

क्यों बढ़ी संख्या

दरअसल जनवरी-फऱवरी में देश में फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है, इसके पीछे कुछ कारक है। देश में हो रहे कॉरपोरेट मीटिंग, जी20 सम्मेलन, एरो इंडिया जैसे समिट के कारण एविएशन सेक्टर को बूस्ट मिला है। ऑनलाइन ट्रैवल साइटों से बुकिंग में 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई हैष वहीं शादियों के सीजन के कारण फरवरी में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर्स की संख्या बढ़ी है।। जानकार मानते हैं कि मार्च में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।



Source link