रात के 12 बजे अपनी मेहरारू Amrapali को बाहों में जकड़कर Nirahua ने की शरारत, मचा हड़कंप – Times Bull


Nirahua – Aamrapali Bhojpuri Hot Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव और आम्रपाली दूबे सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं। दोनों के गाने आये दिन इंटरनेट पर तबाही मचाते रहते हैं। इस जोड़ी के चाहनेवालों की कोई कमी नहीं है। निरहुआ और आम्रपाली को कुछ लोग असल जिंदगी में भी देखना पसंद करते हैं।
आम्रपाली के साथ निरहुआ का ऑन स्क्रीन रोमांस हर किसी को पसंद आता है। ये जोड़ी जब भी बड़े पर्दे पर आती है, तो बवाल मच जाता है। ज्यादातर फिल्मों में आम्रपाली एक्टर की पत्नी की भूमिका निभाती होती है।




इसी बीच निरहुआ और आम्रपाली का एक पुराना गाना सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। आम्रपाली और निरहुआ का गाना ‘दिलवा में होला गुदगुदिया’ (Dilwa Me Hola Gudgudi) यूट्यूब पर एक बार फिर से ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में निरहुआ और आम्रपाली की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है। आम्रपाली दूबे गाने में बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं।




गाने में निरहुआ एक्ट्रेस आम्रपाली के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन आम्रपाली कहती हैं कि दिलवा में होला गुदगुदिया’ … गाने में आम्रपाली मिनी स्कर्ट और क्रॉप टॉप पहनें हुए नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस को बोल्ड अंदाज में देख निरहुआ बेकाबू हुए जा रहे हैं। एक्ट्रेस की कातिलाना अदाएं देखकर निरहुआ भी खुद पर काबू नहीं रख पा रहे हैं।

गाने में जैसे की आप देख सकते हैं निरहुआ न चाहते हुए भी आम्रपाली की ओर खिंचे चले जा रहे हैं। ‘दिलवा में होला गुदगुदिया’ गाने को खबर लिखें जाने तक 11,811,863 से अधिक बार देखा जा चुका है।

बता दें, ये गाना सिपाही फिल्म का है। गाने को खेसारी लाल यादव और हनी बी ने मिलकर गाया है। गाने के बोल Shyam Dehati ने लिखा है, जबकि म्यूजिक Om Jha ने दिया है। गाने को Wave Music नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है।

 

 

 



Source link