पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट हुआ जारी, यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- ये तो बस शुरुआत है


अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि उसने यूक्रेन से बच्चों के अपहरण में कथित संलिप्तता के कारण युद्ध अपराधों के लिए रूसी राष्ट्रपति पुतिन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।

International

oi-Sanjay Kumar Jha

Z

Google Oneindia News
loading
ICC arrest warrant against Putin


File
Image

इंटरनेशनल
क्रिमिनल
कोर्ट
ने
रूसी
राष्ट्रपति
व्लादिमीर
पुतिन
के
खिलाफ
गिरफ्तारी
वारंट
जारी
किया
है।
इंटरनेशनल
क्रिमिनल
कोर्ट
ने
रूसी
राष्ट्रपति
पर
युद्ध
अपराधों
से
जुड़ा
अभियोग
लगाया
है।
इंटरनेशनल
क्रिमिनल
कोर्ट
के
प्री-ट्रायल
चैंबर-2
ने
पुतिन
समेत
दो
व्यक्तियों
के
लिए
गिरफ्तारी
का
वारंट
जारी
किया
है।
इनमें
दूसरा
नाम
मारिया
अलेक्सेयेवना
लवोवा-बेलोवा
का
है।
हेग
स्थित
अदालत
का
कहना
है
कि
यूक्रेन
के
कब्जे
वाले
क्षेत्रों
से
गैरकानूनी
तरीके
से
बच्चों
को
भेजे
जाने
के
लिए
पुतिन
जिम्मेदार
हैं।
हालांकि,
रूस
ने
बार-बार
अपनी
सेना
द्वारा
यूक्रेन
पर
अत्याचार
से
बार-बार
इनकार
किया
है।


‘यकीन
करने
के
लिए
पर्याप्त
आधार
मौजूद’

अदालत
ने
कहा
कि
इस
बात
पर
यकीन
करने
के
लिए
उचित
आधार
हैं
कि
पुतिन
उपरोक्त
अपराधों
के
लिए
व्यक्तिगत
आपराधिक
जिम्मेदारी
वहन
करते
हैं।
आपको
बता
दें
कि
इंटरनेशनल
क्रिमिनल
कोर्ट
के
पास
वारंट
लागू
करने
के
लिए
स्वयं
का
कोई
पुलिस
बल
नहीं
है।
ICC
ने
इसी
तरह
के
आरोपों
पर
रूसी
राष्ट्रपति
के
कार्यालय
में
बच्चों
के
अधिकारों
के
लिए
आयुक्त
मारिया
अलेक्सेयेवना
लावोवा-बेलोवा
की
गिरफ्तारी
का
वारंट
भी
जारी
किया।


जेलेंस्की
बोले-
ये
तो
शुरुआत
है

इस
बीच
समाचार
एजेंसी
एएफपी
की
रिपोर्ट
के
मुताबिक,
यूक्रेन
के
राष्ट्रपति
ने
पुतिन
के
लिए
आईसीसी
के
वारंट
को
‘अभी
शुरुआत’
बताया
है।
हालांकि
पुतिन
के
खिलाफ
ऐसा
वारंट
जारी
हो
सकता
है
इसकी
आशंका
लंबे
समय
से
थी।
आईसीसी
अभियोजक
करीम
खान
ने
एक
साल
पहले
यूक्रेन
में
संभावित
युद्ध
अपराधों,
मानवता
के
खिलाफ
अपराधों
और
नरसंहार
की
जांच
शुरू
की
थी।
उन्होंने
यूक्रेन
की
चार
यात्राओं
के
दौरान
इस
बात
पर
जोर
दिया
कि
रूसी
सेना
बच्चों
के
खिलाफ
कथित
अपराधों
और
नागरिक
बुनियादी
ढांचे
को
निशाना
बना
रही
थी।


रूस
ने
क्या
जवाब
दिया?

इंटरनेशनल
क्रिमिनल
कोर्ट
के
गिरफ्तारी
वारंट
पर
रूस
की
तरफ
से
भी
बयान

गया
है।
रूसी
विदेश
मंत्रालय
की
प्रवक्ता
ने
कहा
है
कि
“इसका
कोई
भी
महत्व
नहीं
है।”
प्रवक्ता
मारिया
जखारोवा
ने
अपने
टेलीग्राम
चैनल
पर
कहा
कि
इंटरनेशनल
क्रिमिनल
कोर्ट
के
फैसलों
का
जिसमें
कानूनी
दृष्टिकोण
भी
शामिल
हैं,
हमारे
देश
के
लिए
कोई
मतलब
नहीं
है।
ऐसा
इसलिए
है
क्योंकि
वारंट
के
बावजूद,
ICC
के
पास
संदिग्धों
को
गिरफ्तार
करने
की
कोई
शक्ति
नहीं
है,
और
केवल
उन
देशों
के
भीतर
अधिकार
क्षेत्र
का
उपयोग
कर
सकता
है
जो
इसके
समझौते
पर
हस्ताक्षर
किए
हुए
हैं।

फर्जी संत नित्यानंद के एक और धोखाधड़ी का खुलासा, 30 अमेरिकी शहरों के साथ किया फर्जीवाड़ाफर्जी
संत
नित्यानंद
के
एक
और
धोखाधड़ी
का
खुलासा,
30
अमेरिकी
शहरों
के
साथ
किया
फर्जीवाड़ा

  • loading
    रूस में विदेशी भाषा के इस्तेमाल पर पुतिन ने लगाया बैन, बताई ये वजह
  • loading
    जेलेंस्की की जिद, बखमुत में मौत के मुंह में फंसे यूक्रेनी सैनिक, पुतिन देंगे 20 हजार जवानों को मारने का आदेश?
  • loading
    यूक्रेन युद्ध में चीन ने पेश किया शांति प्रस्ताव, शी जिनपिंग ने जंग रोकने के 12 सूत्र सुझाए, मानेंगे पुतिन?
  • loading
    पुतिन का प्लान, जेलेंस्की का प्रतिरोध… एक साल में कितना नुकसान, यूक्रेन में कहां पहुंचा युद्ध?
  • loading
    बाइडन के यूक्रेन दौरे से भड़का रूस, रद्द की अमेरिका के साथ एकलौती परमाणु संधि
  • loading
    ‘हम शांति चाहते थे, लेकिन हमारी पीठ पीछे एक साजिश रची गई’, पुतिन ने यूक्रेन युद्ध का जिम्मेदार किसे बताया?
  • loading
    यूक्रेन युद्ध में ‘भाड़े के लड़ाकों’ को भारी नुकसान, मारे गये हजारों वैगनर सैनिक, अभी भी देंगे पुतिन का साथ?
  • loading
    रूसी रक्षा मंत्रालय की टॉप अधिकारी की 16वीं मंजिल से गिरकर संदिग्ध मौत, युद्ध के लिए पैसा जुटाने का था काम
  • loading
    यूक्रेन युद्ध में रूस के आधा से ज्यादा टैंक तबाह, अब किन हथियारों की बदौलत जंग जीतेंगे पुतिन?
  • loading
    इस्लामिक आतंकियों के जरिए रूस में हमले करवाना चाहता है अमेरिका? पुतिन की जासूसी एजेंसी का दावा
  • loading
    रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने भारतीय NSA डोभाल से की सीक्रेट बैठक, भारत-रूस में क्या खिचड़ी पक रही है?
  • loading
    रूस ने जापोरिज्जिया पर एक घंटे में 17 बार हमला किया, पुतिन की सनक से दिमागी बीमार बना यूक्रेन

English summary

International Criminal Court issues arrest warrant for Putin on war crime allegations



Source link