पीएम मोदी को अर्जेंटीना विदेश मंत्री ने गिफ्ट की विश्व कप 2022 चैंपियन फुटबाल टीम की जर्सी, Messi फैंस हुए खुश


पीएम मोदी को अर्जेंटीना विदेश मंत्री सैंटियागो कैफिएरो ने गुरुवार को कतर में हुए फुटबाल वर्ल्‍ड कप 2022 चैंपियन टीम की जर्सी गिफ्ट की। जब कतर में अर्जेटीना टीम ने ये ऐतिहासिक मैच जीता था तब पीएम मोदी ने बधाई दी थी।

India

oi-Bhavna Pandey

Z

Google Oneindia News
loading
Foreign minister of Argentina

अर्जेंटीना
के
विदेश
मंत्री
सैंटियागो
कैफिएरो
ने
गुरुवार
को
भारत
के
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
को
कतर
विश्व
कप
2022
चैंपियन
फुटबाल
टीम
की
जर्सी
भेंट
की।
अर्जेंटीना
के
विदेश
मंत्री
ने
ये
जर्सी
नई
दिल्ली
में
जी20
विदेश
मंत्रियों
की
बैठक
में
पीएम
मोदी
को
दी।

भारत
के
प्रधानमंत्री
को
ये
विशेष
उपहार
अर्जेंटीना
की
ऊर्जा
कंपनी
वाईपीएफ
के
अध्यक्ष
पाब्लो
गोंजालेज
द्वारा
अर्जेंटीना
की
फुटबॉल
टीम
की
एक
जर्सी
गिफ्ट
करने
के
ठीक
तीन
सप्ताह
बाद
आया
है,
जिसमें
उनके
करिश्माई
कप्तान
लियोनेल
मेसी
का
नाम
और
उनका
प्रतिष्ठित
नंबर
10
लिखा
हुआ
है।

मैसी
के
फैंस
हुए
खुश,
मोदी
के
लिए
कर
रहे
ये
मैसेज

पेरिस
सेंट-जर्मेन
(पीएसजी)
स्टार
के
फॉलोअर्स
ने
पीएम
मोदी
को
अर्जेंटीना
विश्व
कप
विजेता
जर्सी
गिफ्ट
में
स्‍वीकार
करेन
पर
खुशी
कर
रहे
हैं।
सोशल
मीडिया
पर
लोग
35
वर्षीय
वर्ल्‍ड
चैंपियन
मैसी
के
प्रसंशकों
ने
पीएम
‘मोदी
10’
के
रूप
में
सराहना
की

वही
कुछ
यूजर्स
ने
नेता
को
‘लियोनेल’
मोदी
भी
कहा।
एक
यूजर
ने
लिखा
‘यह
तोहफा
देने
लायक
है।’
वहीं
दूसरे
यूजर
ने
कहा
‘भारत
में
अर्जेंटीना
के
प्रशंसकों
की
बड़ी
उपस्थिति
को
देखते
हुए,
मोदी
को
इस
जर्सी
की
नीलामी
करनी
चाहिए
और
इस
राशि
को
किसी
भी
राहत
कोष
में
डाल
देना
चाहिए।’

अर्जेटीना
फ्रांस
को
हराकर
बना
है
वर्ल्‍ड
चैंपियन

बता
दें
वर्ल्‍ड
चैंपियन
मेस्सी
के
प्रतिनिधित्‍व
में
अर्जेंटीना
की
फुटबाल
टीम
ने
दिसंबर
2023
में
कतर
में
दोहा
के
लुसैल
स्टेडियम
में
एक
शानदार
मैच
में
पेनल्टी
(4-2)
से
फ्रांस
को
हराकर
तीसर
वर्ल्‍ड
कप
जीता
था।
अर्जेंटीना
की
वर्ल्‍ड
कप
में
ऐतिहासिक
जीत
के
बाद
भारत
के
प्रधानमंत्री
नरेंद्र
मोदी
ने
अर्जेटीना
टीम
को
बधाई
देने
के
लिए
सोशल
मीडिया
का
सहारा
लिया।

पीएम
मोदी
ने
वर्ल्‍ड
कप
के
रोमांचक
ग्रैंड
फिनाले
के
बाद
अपने
ट्वीट
में
अर्जेटीना
को
बधाई
देते
हुए
लिखा
था

‘यह
सबसे
रोमांचक
फुटबॉल
मैचों
के
रूप
में
याद
किया
जाएगा!
FIFAWorldCup
चैंपियंस
बनने
पर
अर्जेंटीना
को
बधाई!
अर्जेटीना
ने
शानदार
प्रदर्शन
किया
है।
अर्जेंटीना
और
मेसी
के
लाखों
भारतीय
प्रशंसक
इस
शानदार
जीत
पर
खुशी
मना
रहे
हैं!’

माराडोना
ने
मेसी
को
अपना
वारिश
बताया
था

याद
रहे
मेसी
ने
अर्जेंटीना
को
1986
के
बाद
से
2022
में
सात
गोल
और
कई
मदद
से
अपनी
पहली
विश्व
कप
जीत
दिलाई
थी।
डिएगो
माराडोना
जो
फेमस
कैप्‍टन
थे
जब
उन्होंने
तब
खिताब
जीता
था,
और
प्रसिद्ध
दिवंगत
फुटबॉलर
ने
एक
बार
मेसी
को
फुटबाल
को
अपना
“वारिस”
बताया
था।

Twitter ने लॉन्‍च की नई 'Violent Speech PolicyTwitter
ने
लॉन्‍च
की
नई
‘Violent
Speech
Policy”,
जानें
ये
नीति
और
क्‍या
मिलेगा
यूजर्स
को
फायदा

  • loading
    किसी का खाता बंद हो रहा है, मैं दर्द समझ सकता हूं’, खड़गे की शिकायत पर पीएम मोदी ने कसा तंज
  • loading
    बिल गेट्स ने बनाई रोटी, वीडियो देख पीएम मोदी बोले- भारत में ये एक नया ट्रेंड है, इसे भी ट्राई कीजिए
  • loading
    Dr Manmohan Singh को ब्रिटेन में सम्मान, ‘आर्थिक’ और ‘राजनीतिक जगत’ में योगदान
  • loading
    पीएम मोदी पर BBC की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर सेवानिवृत्त जजों, नौकरशाहों को एतराज, बोले- ये बर्दाश्त नहीं
  • loading
    ‘भारतीय मुसलमान कहीं अधिक सुरक्षित और…’: बिलावल भुट्टो को सूफी परिषद प्रमुख ने दिया जवाब
  • loading
    पूर्व पीएम देवेगौड़ा ने कर दी प्रधानमंत्री मोदी की तरीफ! क्या विपक्ष की एकता को लगेगा झटका?
  • loading
    Gujarat Election 2022:पीएम मोदी की मां के जज्‍बे को प्रणाम, 100 साल की उम्र में व्‍हीलचेयर पर वोट डालने पहुंची
  • loading
    Gujarat Polls: पीएम मोदी ने अहमदाबाद में रोड शो के दौरान एम्‍बुलेंस को रास्‍ता देने के लिए रुकवाया काफिला
  • loading
    Indira Gandhi Jayanti:आयरन लेडी इंदिरा गांधी, जिन्‍हें कभी \”गूंगी गुड़िया\” कहा गया, जानें कुछ खास बातें
  • loading
    पीएम मोदी ने किया केम्‍पेगौड़ा की 180 फीट ऊंची मूर्ति का अनावरण, जानिए कौन थे ये और क्या हैं राजनीतिक मायने
  • loading
    बेंगलुरू में पीएम मोदी केम्‍पेगौड़ा की 108 फीट की Bronze स्‍टैचू का करेंगे अनावरण, जानें पूरा कार्यक्रम
  • loading
    पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के 4.5 लाख से अधिक लाभार्थियों के ‘गृह प्रवेश’ में वर्चुअली लिया हिस्‍सा

English summary

Argentina Foreign Minister gifts World Cup 2022 champion football team jersey to PM Modi



Source link