Atal Pension Yojana: नए साल के शुभ अवसर पर आज हम आपको भारत सरकार की एक बेहद ही शानदार स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम का नाम प्रधानमंत्री अटल पेंशन योजना है। अगर आप अपने बेहतर भविष्य की कल्पना करते हैं और रिटायरमेंट के बाद आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर जीवन जीना चाहते हैं। ऐसे में आप अटल पेंशन योजना में निवेश शुरू कर सकते हैं। इस स्कीम में निवेश करने के बाद आपको 60 की उम्र के बाद हर महीने पांच हजार रुपये की पेंशन मिलती है। वहीं अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस स्कीम में निवेश करते हैं। ऐसे में आप दोनों लोगों को 5 + 5 = 10 हजार रुपये की पेंशन मिलती है। देश में बड़े पैमाने पर लोग भारत सरकार की इस स्कीम में निवेश कर रहे हैं। इसी कड़ी में आइए जानते हैं अटल पेंशन योजना के बारे में विस्तार से –
अटल पेंशन योजना की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई भी भारतीय नागरिक निवेश कर सकता है। हालांकि, इस स्कीम में निवेश करने के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी जरूरी है।
वहीं जब आपकी उम्र 60 वर्ष हो जाएगी। उसके बाद आपको हर महीने पांच हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। वहीं अगर आप अपनी पत्नी के साथ मिलकर इस स्कीम में निवेश करते हैं। इस स्थिति में दोनों लोगों की उम्र जब 60 वर्ष हो जाएगी। उसके बाद पति और पत्नी दोनों को दस हजार रुपये की पेंशन मिलेगी।
अटल पेंशन योजना में आवेदन की प्रक्रिया काफी आसान है। इसमें रजिस्ट्रेशन करते समय आपको किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। आप https://enps.nsdl.com/eNPS/NationalPensionSystem.html पर विजिट करके इस स्कीम में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।