Apple के CEO Tim Cook हुए नौ वर्षीय भारतीय ऐप डिवेलपर के फैन


ग्लोबल स्मार्टफोन और टेक कंपनी Apple के CEO, Tim Cook ने नौ वर्षीय भारतीय ऐप डिवेलपर Hana को बधाई दी है। Cook ने Hanas ऐप डिवेलप करने वाली इस लड़की को ईमेल से दिए जवाब में प्रशंसा की है। Hana ने उन्हें बताया था कि वह सबसे युवा iOS ऐप डिवेलपर है। 

Hana का परिवार दुबई में रहता है और उसके पैरेंट्स को कुक की ओर से की गई प्रशंसा से खुशी है। केरल के मूल निवासी हाना के पिता ने कहा कि बहुत से बच्चे ऐप्स बना रहे हैं और Apple के पास ऐसे दावों की पुष्टि करने के जरिए मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि हाना की बड़ी बहन लीना फातिमा (10 वर्ष) उसे कोडिंग सिखाती हैं। हाना ने एक स्टोरीटेलिंग ऐप बनाया है जिससे पैरेंट्स अपनी आवाज में बच्चों के लिए स्टोरीज को रिकॉर्ड कर सकते हैं। उसे इसके लिए कोडिंग में लगभग 10,000 लाइंस लिखनी पड़ी थी। उसे एक डॉक्यूमेंटरी देखकर यह आइडिया मिला था। इन दोनों बहनों से खुद कोडिंग सीखी है और इसके लिए इनके पैंरेट्स ने प्रोत्साहित किया था। 

लीना ने एक वेबसाइट Lehanas भी बनाई है, जो बच्चों को शब्दों, रंगों और जानवरों केक बारे में सिखाती है। हाना को एक दिन टिम कुक के साथ काम करने की उम्मीद है, जबकि लीना हायर एजुकेशन के लिए अमेरिका जाना चाहती हैं। लीना को कोडिंग  पसंद है क्योंकि इससे वह चुनौतियों का समाधान निकाल सकती है। इन दोनों को उनके पैरेंट्स ने होम स्कूलिंग के जरिए पढ़ाया है। लीना ने बताया कि कोडिंग में उसकी दिलचस्पी तब शुरू हुई थी जब उसके प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट के तौर पर काम करने वाले उसके पिता ने उसकी मां को अपने स्टार्टअप में मदद करने के लिए कोडिंग सीखने को कहा था। 

iPhone बनाने वाली Apple ने इस महीने की शुरुआत में iPhone की नई सीरीज लॉन्च की थी। मार्केट रिसर्च फर्म Techarc का अनुमान है कि इस वर्ष भारत में 70 लाख से अधिक iPhones बिक सकते हैं। iPhones और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स को मिलाकर बिक्री लगभग 16.2 करोड़ रह सकती है। पिछले 15 वर्षों में iPhones की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। देश में प्रीमियम स्मार्टफोन सेगमेंट में iPhones की हिस्सेदारी 80 प्रतिशत से अधिक है और पिछले छह वर्षों में iPhone के यूजर्स की संख्या लगभग एक करोड़ बढ़ी है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link