एयर इंडिया के एक विमान की हो जाती हवा में ही टक्कर..


नई दिल्ली: जैसे ट्रेन के चलाने में कंट्रोलर (Train Controller) की बड़ी भूमिका होती है। वैसे ही हवाई जहाज को उड़ाने में भी एयर ट्रेफिक कंट्रोल या एटीसी (ATC) की बड़ी भूमिका होती है। इनकी जरा सी गलती सैकड़ों यात्रियों पर भारी पड़ती है। ऐसी ही एक घटना सामने आई है, जो बीते शुक्रवार की है। यह घटना भारत की नहीं बल्कि पड़ोसी देश नेपाल (Nepal) की है। उस दिन काठमांडू के ऊपर खुले आसमान में दो विमान टकराने ही वाले थे। इनमें से एक विमान था अपने एयर इंडिया (Air India) का था। और दूसरा विमान था नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines) का। हिमालय की चोटियों के पास बसा काठमांडू शहर का हवाई अड्डा बेहद खतरनाक माना जाता है।

कैसे टली टक्कर?

नेपाल के सिविल एविएशन अथॉरिटी (CAAN) के हवाले से आई एक रिपोर्ट के मुतातिब यह घटना बीते शुक्रवार के सुबह की है। नेपाल एयरलाइंस का एक विमान मलेशिया के कुआलालंपुर से काठमांडू की तरफ जा रहा था। वहीं एयर इंडिया का एक विमान नई दिल्ली से काठमांडू जा रहा था। इस रिपोर्ट में बताया गया है कि चेतावनी प्रणाली द्वारा दोनों विमानों के पायलटों को सचेत किया गया। इसके बाद दोनो विमानों के बीच हवा में टक्कर टली। समय पर चेतावनी प्रणाली काम करने से एक बड़ी हवाई दुर्घटना होने से बच गई। वरना इसमें सैकड़ों लोगों की जान जा सकती थी।

Air India Urination Case: कौन है महिला पर पेशाब करने वाला शख्स, क्या है शंकर मिश्रा की कहानी

एटीसी के दो अधिकारी निलंबित

सीएएएन के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया है कि नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएएएन) ने इस पर कार्रवाई की है। इस लापरवाही के लिए एयर ट्रेफिक कंट्रोल विभाग के दो वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। निरौला के हवाले से कहा गया है कि एयर इंडिया का विमान 19,000 फुट की ऊंचाई से नीचे उतर रहा था। जबकि नेपाल एयरलाइंस का विमान उसी स्थान पर 15,000 फुट की ऊंचाई पर उड़ रहा था। प्रवक्ता के मुताबिक रडार पर देखा गया कि दोनों विमान हवा में आसपास हैं, फिर नेपाल एयरलाइंस का विमान 7,000 फीट नीचे आ गया।

जांच के लिए समिति गठित

सिविल एविएशन अथॉरिटी ऑफ नेपाल ने इस मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है। साथ ही दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया है। ये दोनों अधिकारी घटना के समय कंट्रोल रूम के प्रभारी थे।



Source link