मारुति का लाजवाब काम, 7 सीटर में लॉन्च होगी नई Maruti WagonR, जानें कीमत – Times Bull


Maruti WagonR 7 Seater: भारत में मारुति सुजुकी हैचबैक सेगमेंट की किंग है। इस सेगमेंट में इस से टकराने की हिम्मत कोई भी कंपनी नहीं कर सकता। इसमें आने वाली वैगनआर को लोगों द्वारा काफी प्यार मिलता है। रिपोर्ट आ रही है कि कंपनी जल्द ही इसके 7 सीटर मॉडल को लॉन्च करने वाली है। 2023 में हुए इंडोनेशिया मोटर शो में उसको पेश किया गया था और हाल ही में इसे टेस्टिंग के दौरान भारत में भी देखा गया है।

भारत में इसे देखने के बाद इसके लॉन्चिंग की खबरें काफी तेज हो गई है। मारुति से जल्द ही भारतीय बाजार में लांच करने वाली है। सुजुकी जापान में एक ऐसा ही मॉडल सोलियो नाम से बेचती है। उम्मीद है कि यह इसका एक इंडियन वर्जन होने वाला है।

यह भी पढ़ें:-सभी को था इस एसयूवी का इंतजार, अब नए अवतार में आएगी Toyota Fortuner

फिलहाल भारत में बेची जा रही वैगनआर 5 सीटिंग कैपेसिटी से साथ आती है। लेकिन जल्द ही इसके सेवन सीटर वैरीअंट को लांच किया जाएगा लंबाई में यह 5 सीटर वैगन से 100 मिलीमीटर ज्यादा लंबा होगा। मारुति इसकी कीमत को कम रखने के लिए इसे 4 मीटर से छोटी साइज में लॉन्च कर सकती है।

ऐसे में इसके तीसरे रो में सिर्फ बच्चों को ही बैठाया जा सकता है। इसके अलावा इसके इंजन में किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें 1.0 और 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया जा सकता है। इसके सीएनजी वैरीअंट को लांच किया जाएगा या नहीं इस पर कंपनी ने अभी तक किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी है।

यह भी पढ़ें:-Maruti के इस नई एसयूवी से घबराई Mahindra, जानें इसके धांसू फीचर्स

Maruti WagonR का फीचर्स

नई 7 सीटर मारुति वैगन आर को कंपनी अर्टिगा के प्लेटफार्म पर ही डिजाइन कर सकती है। इसमें नया फ्रंट बंपर, ग्रील, हेडलैंप, रियर बंपर और टेल लाइट दिया जाएगा। फिलहाल इसे भारत में टेस्ट किया जा रहा है और इस दौरान इसमें एलॉय व्हील्स को देखा जा सकता है। कंपनी इसके इंटीरियर को भी कंपनी शानदार बनाने वाली है। इसमें बैठकर आम आदमी को प्रीमियम फील आने वाला है।



Source link