Girl has A Pet Pig: आपने बहुत से लोगों को घर में पालतू जानवरों को रखते हुए देखा होगा. किसी को पेट के तौर पर डॉग को रखना होता है तो कुछ लोग कैट को घर में रखना चाहते हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो पक्षियों को पालने का शौक रखते हैं. शायद ही आपने किसी ऐसे शख्स के बारे में सुना हो, जिसे घर में सुअर जैसे जानवर को पाल रखा हो. आज हम आपको एक ऐसी ही लड़की के बारे में बताएंगे, जो अपने घर में एक सुअर के साथ रहती है.
अमेरिका के कैलिफोर्निया की रहने वाली मिना अलाली (Mina Alali) नाम की लड़की ने अपने लिए एक पिग पाल रखा है. लोग जिस तरह से अपने कुत्ते-बिल्लियों को सोते-जागते साथ रखते हैं, वैसे ही ये लड़की अपने सुअर को एक पल के लिए भी अकेला नहीं छोड़ती है. लड़की एक सोशल मीडिया एनफ्लुएंसर है और वो अपने पेट पिग के साथ अपनी तस्वीरें और वीडियो लोगों के साथ शेयर करती रहती हैं.
लड़की के साथ ही सोता है पिग
25 साल की मिना अलाली (Mina Alali) ने मार्च, 2022 में एक छोटा सा पिग खरीदा था, जिसका नाम उन्होंने मर्लिन रखा. मिना बताती हैं कि उन्हें मर्लिन से तुरंत ही लगाव महसूस हुआ. वियतनामी पिग का वज़न करीब 15 किलोग्राम है और वो 3 फीट तक लंबा हो सकता है. South West News Service से बात करते हुए मिना बताती हैं कि उन्हें अपने पिग को प्यार करना बहुत अच्छा लगता है और वो बिस्तर में भी मिना के साथ ही सोता है. उसकी मालकिन ने उसे बिजली के बटन जलाना-बुझाना सिखा रखा है. इसके अलावा वो नाचना, बैठना और हाई फाइव करना भी सीख चुका है और मिना के मुताबिक वो काफी स्मार्ट भी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Ajab Gajab, Viral news, Weird news
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 15:39 IST