बीबीसी की विवादास्पद डॉक्यूमेंट्री “इंडिया: द मोदी क्वेश्चन” की प्रस्तावित स्क्रीनिंग से कुछ घंटे पहले एसएफआई के चार कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने के खिलाफ बुधवार को कैंपस में विरोध प्रदर्शन किया गया।
India
oi-Sushil Kumar


जामिया
मिलिया
इस्लामिया
ने
छात्रों
और
संकाय
सदस्यों
के
अनुरोध
पर
शुक्रवार
को
कक्षाओं
को
निलंबित
कर
दिया
है।
ज्ञापन
में
प्रशासन
ने
कहा
कि
विभाग,
केंद्र
और
स्कूल
सहित
विश्वविद्यालय
के
सभी
कार्यालय
हमेशा
की
तरह
काम
करेंगे।
कुलपति
ने
संकाय
सदस्यों
और
छात्रों
के
अनुरोध
पर
शुक्रवार
को
सभी
कक्षाओं
को
निलंबित
रखने
की
मंजूरी
दे
दी
है।
हालांकि,
विभागों,
केंद्रों
और
स्कूलों
सहित
विश्वविद्यालय
के
सभी
कार्यालय
हमेशा
की
तरह
काम
करेंगे।
इसी
तरह
चयन
समितियों
की
निर्धारित
बैठकें
और
परीक्षाओं
सहित
अन्य
कार्यक्रम,
यदि
कोई
हो
भी
अधिसूचित
कार्यक्रम
के
अनुसार
आयोजित
किया
जाएगा।
विश्वविद्यालय
ने
गुरुवार
को
डॉ.
एम
ए
अंसारी
सभागार
के
प्रांगण
में
कुलपति
नजमा
अख्तर
द्वारा
राष्ट्रीय
ध्वज
फहराकर
74वां
गणतंत्र
दिवस
मनाया।
अख्तर
ने
अपने
संबोधन
में
जामिया
की
हाल
की
उपलब्धियों
जैसे
कि
एनआईआरएफ
में
शीर्ष
तीन
विश्वविद्यालयों
में
शामिल
होना,
एनएएसी
द्वारा
दिया
गया
ए++
ग्रेड,
और
गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा,
शिक्षण
और
अनुसंधान
प्रदान
करने
में
विश्वविद्यालय
के
उत्कृष्ट
प्रदर्शन
के
लिए
उच्चतम
रैंकिंग
पर
विस्तार
से
बताया।
हम
घरेलू
और
अंतरराष्ट्रीय
स्तर
पर
उत्कृष्टता
के
संस्थानों
के
साथ
सहयोगी
साझेदारी
के
विकास
के
माध्यम
से
सर्वोत्तम
राष्ट्रीय
और
अंतरराष्ट्रीय
प्रथाओं
को
लाकर
विश्व
स्तरीय
शिक्षण-सह-अनुसंधान
विश्वविद्यालय
बनने
के
लिए
गंभीर
प्रयास
कर
रहे
हैं।
हम
समकालीन
चिंता
के
अग्रणी
क्षेत्रों
में
अत्याधुनिक
सीखने
के
अनुभव,
अंतरराष्ट्रीय
स्तर
पर
बेंचमार्क
शिक्षा,
बौद्धिक
स्वतंत्रता
और
महत्वपूर्ण
अनुसंधान
के
अवसरों
की
पेशकश
करने
के
लिए
प्रतिबद्ध
हैं।
बीबीसी
की
विवादास्पद
डॉक्यूमेंट्री
“इंडिया:
द
मोदी
क्वेश्चन”
की
प्रस्तावित
स्क्रीनिंग
से
कुछ
घंटे
पहले
स्टूडेंट्स
फेडरेशन
ऑफ
इंडिया
(एसएफआई)
के
चार
कार्यकर्ताओं
को
हिरासत
में
लिए
जाने
के
खिलाफ
बुधवार
को
कैंपस
में
विरोध
प्रदर्शन
किया
गया।
यह
भी
पढ़ें-
विवाद
के
बीच
केरल
कांग्रेस
आज
PM
मोदी
पर
बनी
BBC
सीरीज़
की
करेगी
स्क्रीनिंग
-
पटौदी महापंचायत में भड़काऊ भाषण देने वाले गोपाल शर्मा को कोर्ट ने नहीं दी जमानत
-
‘ICU बेड है क्या’, ट्विटर पर मदद मांगने वाली जामिया की प्रोफेसर डॉ. नबीला का निधन, 7 मई को हुई थी मां की मौत
-
सरकार की यूनिवर्सिटी रैंकिंग लिस्ट में जामिया टॉप पर, जेएनयू और एएमयू भी शीर्ष चार में
-
शरजील इमाम को अभी जेल में ही रहना होगा, दिल्ली HC ने खारिज की याचिका
-
दिल्ली हिंसा से जुड़े केस में हाई कोर्ट ने जामिया की छात्रा सफूरा जरगर को दी जमानत
-
छात्रा सफूरा के खिलाफ सोशल मीडिया पर ‘भद्दी टिप्पणियां’, महिला आयोग ने पुलिस से एफआईआर करने को कहा
-
तीन हफ्ते से तिहाड़ जेल में बंद छात्रा सफूरा जरगर, परिवार ने कहा- अदालत पर पूरा भरोसा
-
शरजील इमाम की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई, दिल्ली सरकार से मांगा जवाब
-
Delhi Violence: जामिया विश्वविद्यालय का PhD छात्र गिरफ्तार, हिंसा की साजिश रचने का आरोप
-
Delhi Violence: आधी रात को छात्रों ने घेरा केजरीवाल का घर, पुलिस ने वॉटर कैनन का इस्तेमाल कर हटाया
-
जामिया वीडियो मामला: एसआईटी ने 15 दिसंबर का पुलिसकर्मियों की ड्यूटी का रोस्टर मांगा
-
जामिया ने सरकार को 2.66 करोड़ का बिल भेजा, कहा- दिल्ली पुलिस ने संपत्ति को पहुंचाया नुकसान
English summary
All classes will be suspended in Jamia on Friday controversy over BBC documentary
Story first published: Friday, January 27, 2023, 1:51 [IST]