SBI ग्राहकों के लिए अलर्ट! 7 घंटों तक इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे बैंक का यह प्लेटफॉर्म


नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक सूचना जारी की है। बैंक ने कहा है कि उसका https://crcf.sbi.co.in पोर्टल 26 फरवरी को रात 11 बजे से 27 फरवरी सुबह 6 बजे तक काम नहीं करेगा। एसबीआई (State Bank of India) ने इसकी वजह निर्धारित मेंटिनेंस एक्टिविटी (Maintenance Activity) बताई है।

SBI का https://crcf.sbi.co.in पोर्टल शिकायत/रिक्वेस्ट/क्वेवरी डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एसबीआई ने अपने ट्वीट में कहा है कि 26 फरवरी रात 11 बजे से 27 फरवरी सुबह 6 बजे के बीच शिकायतों का रजिस्ट्रेशन और अनाधिकृत ट्रांजेक्शंस की रिपोर्ट टोल फ्री नंबरों पर की जा सकती है। ये टोल फ्री नंबर 1800112211/18001234/18002100 हैं।

ग्राहकों का डिजिटल बैंकिंग एक्सपीरियंस बेहतर बनाने के लिए एसबीआई वक्त-वक्त पर मेंटीनेंस एक्टिविटी शिड्यूल करता है। 26 फरवरी की मेंटीनेंस एक्टिविटी से ग्राहकों को होने वाली असुविधा के लिए एसबीआई ने खेद जताया है।

navbharat times

SBI के नाम पर आया ई-मेल फर्जी है या असली, कैसे करें पहचान



Source link