ऐप पर पढ़ें
Alanna Wedding New Video: अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे की शादी हाल ही में मुंबई में हुई। अलाना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड आइवर मैक्रे के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ शादी की। बॉलीवुड के कई सेलेब्स इस बिग फैट वेडिंग का हिस्सा बने। पावर कपल शाहरुख खान और गौरी खान भी शादी में शामिल हुए। उनके कई वीडियोज पहले ही सामने आ चुके हैं। एक में अहान पांडे डांस कर रहे थे और शाहरुख-गौरी उनको देख रहे थे। एक वीडियो में शाहरुख और गौरी साथ में थिरकते दिखे। अब शादी का एक और इनसाइड वीडियो आया है।
अलाना और आइवर को जताया प्यार
शाहरुख खान के फैन क्लब पेज Shah Rukh Khan Universe ने वीडियो शेयर किया है। शाहरुख दुल्हे और दुल्हन को गले लगा रहे हैं। अलाना उनसे कहती हैं, ‘आने के लिए थन्यवाद।‘ इसके बाद शाहरुख ने आइवर को गले लगाया। दोनों से मिलने के बाद शाहरुख और गौरी ने उनके साथ डांस भी किया। एक्टर ने इस मौके पर ब्लैक सूट पहना। जबकि गौरी ने ग्रीन और ब्लैक कटआट गाउन कैरी किया।
फैन्स हुए खुश
वीडियो सामने आते ही फैन्स शाहरुख के जेस्चर की तारीफ कर रहे हैं। एक फैन लिखते हैं, ‘इनका चार्म ही अलग है।‘ एक फैन ने कमेंट किया, ‘Aww हाउ स्वीट और उनके बाल कितने अच्छे दिख रहे हैं।‘ एक ने कहा, ‘इसी वजह से केवल वही किंग हैं।‘
शेयर की थी वेडिंग फोटोज
इससे पहले अलाना ने अपने सोशल मीडिया पेज पर शादी की कई तस्वीरें शेयर कीं। दोनों ने इस मौके पर व्हाइट आउटफिट पहना। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘कल का दिन एक सपने की तरह था, आइवर मैं तुम्हें दुनिया की किसी भी चीज से ज्यादा प्यार करती हूं। तुम्हारे साथ परिवार शुरू करने का इंतजार है।‘