Alanna Wedding: अहान ने शाहरुख खान के गाने पर किया डांस, ऐसा था एक्टर और गौरी का रिएक्शन


ऐप पर पढ़ें

अनन्या पांडे की कजिन अलाना पांडे (Alanna Panday) की शादी गुरुवार को हुई। शादी की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए। कजिन की शादी में अनन्या पांडे ने जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने ‘सात समंदर‘ गाने पर डांस किया। उनके अलावा उनके भाई अहान पांडे ने भी मेहमानों के सामने अपनी परफॉर्मेंस दी। अहान जब डांस कर रहे थे उस वक्त शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) वहां मौजूद थे। उनके साथ गौरी खान भी नजर आ रही हैं। 

शाहरुख और गौरी ने देखी परफॉर्मेंस

वीडियो में देखा जा सकता है अहान के साथ उनके डांस पार्टनर एक्टर करण मेहता हैं। दोनों ने ब्लैक पैंट, व्हाइट शर्ट और बो टाई पहनी हुई है। उनके आस-पास चारों तरफ दोस्त और परिवार के लोग खड़े हैं। शाहरुख और गौरी भी एक साइड खड़े हैं। शाहरुख ब्लैक आउटफिट में हैं जबकि गौरी ने ग्रीन ड्रेस में हैं। अहान और करण ने ‘ऑल द बेस्ट‘ गाने पर डांस कर रहे हैं। शाहरुख और गौरी उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए मुस्कुरा रहे हैं।

वेडिंग वेन्यू पर शाहरुख की गाड़ी को पपराजी ने स्पॉट जरूर किया लेकिन एक्टर की फोटो नहीं आई थी। शाहरुख पीछे की सीट पर बैठे थे जो कि ब्लैक पर्दे से ढका होता है। 

अमेरिका में रहती हैं अलाना

बता दें कि अलाना, चंकी पांडे के भाई चिक्की पांडे की बेटी हैं। अलाना ने मंगेतर आइवर मैक्रे के साथ गुरुवार को शादी की। दोनों कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। नवंबर 2021 में उनकी सगाई की। अलाना और आइवर अमेरिका के लॉस एंजेलिस में रहते हैं। अलाना अपना यूट्यूब चैनल चलाती हैं। इसके अलावा वह एक मॉडल हैं।



Source link