Ajay Devgan ने ऐसी टिप्स देकर Kajol से दूर किया था उनका बॉयफ्रेंड, फिर हुई थी शादी – Times Bull


अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन( Ajay Devgan) और अभिनेत्री काजोल(Kajol) इंडस्ट्री के पावर कपल के रूप में जाने जाते हैं। इन दोनों की शादी को कई साल बीत चुके हैं और आज भी यह कपल खुशी खुशी एक साथ नजर आता है। दोनों के बीच काफी शानदार बॉन्डिंग देखने को मिलती है। पहली बार जब अजय देवगन( Ajay Devgan) और काजल की मुलाकात हुई तो उस समय अभिनेत्री किसी और को डेट कर रही थी। इस बात का खुलासा खुद अभिनेत्री ने ही किया था।

आपको बता दें कि अभिनेत्री काजोल(Kajol) और अजय देवगन( Ajay Devgan) बीटाउन की सबसे आदर्श जोड़ियों में गिने जाते हैं । इन दोनों की शादी को 25 साल से अधिक का समय हो चुका है। काजोल और अजय देवगन फिल्म हलचल की शूटिंग के दौरान एक दूसरे के करीब आए थे और इसके बाद इन दोनों में दोस्ती हुई और फिर प्यार हो गया। इस कपल ने वर्ष 1999 में शादी की थी। लेकिन क्या आपको पता है जब काजोल अजय देवगन से मिली उस दौरान वह किसी और को डेट कर रही थी। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अभिनेत्री ने अजय देवगन और उनकी लव स्टोरी को लेकर बात की।

अभी जॉइन करें Telegram ग्रुप

उन्होंने बताया कि किस तरह से दोनों एक दूसरे के करीब आए। काजोल ने बताया कि फिल्म हलचल के सेट पर मेरा शॉट रेडी हुआ तो मैंने पूछा कि मेरा हीरो कहां है। किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। अजय एक कोने में बैठे थे। लेकिन मैं उनसे पहले ही 10 मिनट तक बात कर चुकी थी और मैंने उनसे अपने बॉयफ्रेंड की बुराइयां की थी।

बस यहीं से पहली बार हममे बात शुरू हुई थी और हम दोनों अच्छे दोस्त बन गए। अभिनेत्री ने साथ ही बताया कि मैं सेट पर अक्सर ही उनसे अपने बॉयफ्रेंड के बारे में बात करती थी और वह मुझे एडवाइज देते थे। इस तरह हम दोस्त बन गए। यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरी हो गई। इन दोनों की दोस्ती इतनी गहरी हो गई की अभिनेत्री काजोल अजय देवगन से हर छोटी मोटी बात शेयर करने लगी थी।

इतना ही नहीं काजोल अजय देवगन से अपने रिलेशनशिप को लेकर भी राय लेती थी। क्योंकि उस समय वह किसी और को डेट कर रही थी। हालांकि काजोल का रिलेशनशिप ज्यादा समय तक नहीं चला और वह अपने बॉयफ्रेंड से दूर हो गई। वही अजय और काजोल समय के साथ एक दूसरे के करीब आने लगे। काजोल बताती हैं कि हम दोनों साथ घूमने लगे, डिनर जाने लगे और पूरी दुनिया से अलग हो गए।




Source link