Air India Tata group: महाराजा बनाएगा फिर इतिहास, एयर इंडिया के लिए टाटा देने वाला है अब तक का सबसे बड़ा ऑर्डर


नई दिल्ली: एयर इंडिया (Air India) की करीब सात दशक बाद टाटा ग्रुप (Tata Group) में घर वापसी हुई है। कभी भारत के आसमान पर एयर इंडिया का एकछत्र राज था और महाराजा को फिर से ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए टाटा ग्रुप ने आक्रामक योजना बनाई है। इसके तहत कंपनी करीब 200 नए विमान खरीदने जा रही है जो एविएशन इतिहास के सबसे बड़े सौदों में से एक है। सूत्रों के मुताबिक छह बोइंग 777-200 विमानों और 25 एयरबस ए320 नियो विमानों को अगले साल की पहली तिमाही में एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस में शामिल करने की योजना है। शॉर्ट टर्म में एयर इंडिया की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए सेकंडरी लीज मार्केट से भी विमान किराए पर लेने की योजना है।

सूत्रों के मुताबिक बोइंग 777 विमानों को अमेरिका की डेल्टा एयलाइन से लीज पर लिया जाएगा। महामारी के बाद डेल्टा एयरलाइन ने ऐसे 18 विमानों को सेवा से बाहर कर दिया था। ये विमान अक्टूबर तक एयर इंडिया में शामिल हो जाएंगे और इन्हें भारत-अमेरिका रूट पर लगाया जाएगा। यह रूट एयर इंडिया के सबसे प्रॉफिटेबल रूट्स में शामिल है। यही वजह है कि कंपनी इस रूट पर अपनी फ्लाइट्स की संख्या बढ़ाना चाहती है।

navbharat times

Air India Recruitment : एयर इंडिया में जॉब पाने का सुनहरा मौका, इस शहर में होंगे वॉक-इन इंटरव्यू, आपको भी मिल सकता है ऑफर लेटर
लीज पर विमान लेने की तैयारी
सूत्रों के मुताबिक ये लॉन्ग रेंज के विमान हैं। इन्हें बेंगलूरु या हैदराबाद से अमेरिका के पश्चिमी तट के लिए उड़ानों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे कंपनी को होलिडे सीजन में अमेरिका और कनाडा के लिए ज्यादा उड़ानें ऑपरेट करने में मदद मिलेगी। ए320 नियो विमानों के सेकंडरी लीज मार्केट से लिया जाएगा। ये विमान अगले साल की शुरुआत में एयर इंडिया में शामिल होंगे। इनका इस्तेमाल घरेलू रूट्स पर किया जाएगा। इन विमानों को शॉर्ट टर्म के लिए लीज पर लिया जा रहा है। नए विमानों के आते ही इन्हें वापस कर दिया जाएगा।

सूत्रों का कहना है कि एयर इंडिया के लिए नए विमान मिलने में देरी होगी क्योंकि एयरबस और बोइंग का डिलीवरी शेड्यूल 2024 के अंत तक फुल है। एयर इंडिया साथ ही अगले साल की शुरुआत में 10 जंबो विमानों को फिर से सेवा में लाने की तैयारी में है। कंपनी के बेड़े में 43 बड़े विमान हैं जिनमें से 33 अभी ऑपरेशन हैं। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की है कि बढ़ती मांग को देखते हुए कंपनी अपने ऑपरेशंस का तेजी से विस्तार कर रही है। हालांकि उन्होंने इस बारे में डिटेल देने से इनकार कर दिया।

navbharat timesAir India news: टाटा के पास आते ही फिरने लगी एयर इंडिया की किस्मत, फिर उड़ान भरेंगे धूल फांक रहे 10 जंबो जेट
एयर इंडिया एक्सप्रेस की भी बढ़ेगी कैपेसिटी
एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस भी अपनी कैपेसिटी बढ़ा रही है। यह ज्यादातर भारत-मिडल ईस्ट रूट्स पर ऑपरेट करती है। कंपनी टाटा ग्रुप की एक और एयरलाइन कंपनी विस्तारा से पांच बोइंग एयरक्राफ्ट ले रही है। विस्तारा ने 2019 में नौ विमान लीज पर लिए थे। कंपनी जेट एयरवेज के बंद होने का फायदा उठाना चाहती थी। इसमें से उसने चार विमान वापस कर दिए हैं जबकि पांच की लीज अवधि बढ़ा दी है। इनका इस्तेमाल अब एयर इंडिया एक्सप्रेस की कैपेसिटी बढ़ाने के लिए किया जाएगा



Source link