Air India: टाटा के हाथ में आई एयर इंडिया तो अब 65 साल तक नौकरी करेंगे ये, पहले 58 साल में हो जाते थे रिटायर


डीजीसीए (Director General Civil Aviation) ने पायलटों को 65 साल की उम्र तक विमान उड़ाने की मंजूरी दे रखी है। एयर इंडिया (Air India) में यह आयु सीमा 58 साल है। पायलटों को 65 साल की उम्र तक उड़ान भरने की अनुमति देना ज्यादातर एयरलाइन कंपनियों (Aviation Companies) द्वारा अपनाई जाने वाली व्यवस्था है।

 

now air india pilot will work for 65 years (File Photo)
एयर इंडिया के पायलट अब होंगे 65 साल में रिटायर (File Photo)

हाइलाइट्स

  • एयर इंडिया में काफी बदलाव दिख रहे हैं
  • जब से यह टाटा के हाथों में आई है, इसमें खूब सुधार हो रहा है
  • अब कंपनी ने फैसला किया है कि इसके पायलट 65 साल में रिटायर होंगे
नई दिल्ली: कभी सरकारी कंपनी रही एयर इंडिया (Air India) में काफी बदलाव दिख रहे हैं। दरअसल, जब से यह टाटा (Tata) के हाथों में आई है, इसमें खूब सुधार हो रहा है। अब कंपनी ने फैसला किया है कि इसके पायलट 65 साल में रिटायर होंगे। पहले इस कंपनी के पायलट 58 साल में ही रिटायर हो जाते थे।

डीजीसीए से मिलचुकी है अनुमति
टाटा ग्रुप (Tata Group) की एविएशन कंपनी एयर इंडिया ने अपने पायलटों को 65 साल की उम्र तक विमान उड़ाने की अनुमति देने का फैसला किया है। ग्रुप के अंदरूनी दस्तावेजों से मिली जानकारी के अनुसार, कंपनी ने अपने बेड़े की विस्तार योजना को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है। एयर इंडिया की तरफ से 29 जुलाई को जारी दस्तावेजों में कहा गया है, डीजीसीए ने पायलटों को 65 साल की उम्र तक विमान उड़ाने की मंजूरी दे रखी है। एयर इंडिया में यह आयु सीमा 58 साल है। पायलटों को 65 साल की उम्र तक उड़ान भरने की अनुमति देना ज्यादातर एयरलाइन कंपनियों द्वारा अपनाई जाने वाली व्यवस्था है।

200 और विमान शामिल हो रहे हैं बेड़े में
एयर इंडिया दरअसल अपने बेड़े में 200 से अधिक नए विमान शामिल करने की योजना बना रही है। इसमें 70 फीसदी विमान छोटे होंगे। एयरलाइन ने कहा है कि जरूरतों को पूरा करने के लिए मौजूदा पायलटों को रिटायरमेंट के बाद पांच साल के लिए यानी 65 साल की उम्र तक कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर रखने का प्रस्ताव है।

Navbharat Times News App: देश-दुनिया की खबरें, आपके शहर का हाल, एजुकेशन और बिज़नेस अपडेट्स, फिल्म और खेल की दुनिया की हलचल, वायरल न्यूज़ और धर्म-कर्म… पाएँ हिंदी की ताज़ा खबरें डाउनलोड करें NBT ऐप

लेटेस्ट न्यूज़ से अपडेट रहने के लिए NBT फेसबुकपेज लाइक करें

Web Title : Hindi News from Navbharat Times, TIL Network



Source link