सलमान के बाद अब शाहरुख की फिल्म में होगा अल्लू अर्जुन का कैमियो! ट्रेंड कर रहा हैश टैग #Jawaan


ऐप पर पढ़ें

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ ब्लॉकबस्टर हिट रही है। ‘पठान’ में जहां सलमान खान के कैमियो रोल ने धमाल मचा दिया है वहीं अब खबर है कि ‘जवान’ में साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन कैमियो करते नजर आएंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक डायरेक्टर एटली ने अल्लू अर्जुन को फिल्म ‘जवान’ में गेस्ट अपीयरेंस देने के लिए अप्रोच किया है।

सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा ‘जवान’

यह खबर आने के बाद से सोशल मीडिया पर हैश टैग #Jawaan ट्रेंड करने लगा है। आरजे सिद्धार्थ कनन ने भी इस न्यूज पर ट्वीट किया है। सिद्धार्थ ने लिखा, “हम जल्द ही अल्लू अर्जुन और शाहरुख खान का कोलैबोरेशन देख सकते हैं। अपनी सांसें धाम लीजिए। हां, हम जवान की बात कर रहे हैं। अगर न्यूज रिपोर्ट्स सही हैं तो एटली ने अल्लू कैमियो रोल के लिए अप्रोच किया है।”

‘जवान’ को लेकर बन रहा तगड़ा बज

बता दें कि ट्विटर पर लोग जमकर हैश टैग #Jawaan पर ट्वीट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- पठान एक मेगा ब्लॉकबस्टर है लेकिन अभी तो आपने कुछ भी नहीं देखा है। असली मास हिस्टीरिया जून में जवान के साथ होगा। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ पर साउथ की एक फिल्म की कहानी लेने के आरोप लग चुके हैं।

₹1000 करोड़ के करीब शाहरुख की पठान

पठान बॉक्स ऑफिस पर पहले ही ₹950 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। अब ऐसे में शाहरुख खान की अगली फिल्म को लेकर फैंस में बज बनना बहुत स्वाभाविक है। बज इसलिए भी क्योंकि शाहरुख खान को बड़े पर्दे पर एक्शन करते देखना फैंस को खूब पसंद आया है। ऐसे में अब उनकी एक और एक्शन फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं।



Source link