कोरोना के बाद ‘मारबर्ग’ वायरस ने दी दस्तक, WHO के उड़े होश, जान लीजिए लक्षण और बचाव का तरीका


Marburg Virus: अभी तक दुनिया कोरोना महामारी से उबर भी नहीं पाई कि एक और नए वायरस ने दस्तक दे दी है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इस बात की पुष्टि की है कि सेंट्रल अफ्रीका के देश इक्वेटोरियल गिनी में मारबर्ग वायरस का प्रकोप फैलने लगा है. इस खतरनाक वायरस की चपेट में आने से गिनी में अब तक 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि बड़ी संख्या में लोग इससे पीड़ित हो चुके हैं. मारबर्ग वायरस के लक्षण इबोला वायरस से मेल खाते हैं.  

कोरोना वायरस के बाद आए मारबर्ग वायरस ने वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के भी होश उड़ाए दिए हैं. मारबर्ग वायरस से 9 मौतों के बाद अब डब्ल्यूएचओ भी अलर्ट मोट में आ गया है और इसपर मंथन के लिए एक इमरजेंसी मीटिंग बुला ली है. ब्ल्यूएचओ ने कहा कि बुखार, दस्त, थकान और उल्टी सहित कई लक्षणों की वजह से 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि वर्तमान में 16 लोग इससे पीड़ित हैं.

क्या है मारबर्ग बीमारी?

इबोला की तरह ही मारबर्ग वायरस की भी उत्पति चमगादड़ों से हुई है. यह वायरस संक्रमित लोगों से और उनसे जुड़ी चीज़ों का इस्तेमाल करने से फैल सकता है. अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति के नजदीकी संपर्क में आते हैं, जिसे यह बीमारी है तो इसकी संभावना ज्यादा है कि यह आपको भी अपनी चपेट में ले सकता है. बिना इलाज के मारबर्ग 88 प्रतिशत लोगों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. 

मारबर्ग रोग के लक्षण 

1. दस्त

2. तेज बुखार

3. खून की उल्टी होना

4. जी मिचलाना

5. भयंकर सिरदर्द

6. गंभीर ब्लीडिंग 

7. उल्टी

8. मल में खून आना

9. नाक या मसूड़ों से ब्लीडिंग

ये भी पढ़ें: धीरे-धीरे हड्डियों को खाती रही ये ‘साइलेंट’ बीमारी और महिला को लगा बस जोड़ो का दर्द है

 

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator



Source link