ओडिशा के कंधमाल में वीआर लैब खोली गई है। ये लैब कंधमाल प्रशासन की पहल पर शुरू हुई है।
India
oi-Bhavna Pandey


ओडिशा
की
नवीन
पटनायक
सरकार
में
प्रदेश
हेल्थ
सेक्टर
समेत
हर
क्षेत्र
में
खूब
तरक्की
कर
रहा
है।
वहीं
अब
ओडिश
कंधमाल
प्रशासन
ने
प्रयोगात्मक
आधार
पर
फुलबनी
में
एक
परिवर्तित
सरकारी
हाई
स्कूल
में
एक
virtual
reality
science
laboratory
(वीआर)
साइंस
लैब
शुरू
की
है।
माना
जा
रहा
है
कि
ये
राज्य
में
अपनी
तरह
का
पहली
लैब
है।
AJO
हाई
स्कूल,
फुलबनी
के
कक्षा
छह
से
दसवींं
तक
के
छात्र
वीआर
लैब
के
साथ
प्रयोग
कर
रहे
हैं,
जिसमें
जिला
प्रशासन
कम
से
कम
15
ऐसे
एक्यूप्मेंट
खरीद
रहा
है।
स्कूल
के
कुछ
शिक्षकों
को
पहले
से
ही
उपकरणों
को
चलाने
का
प्रशिक्षण
दिया
जा
चुका
है।
कंधमाल
के
कलेक्टर
आशीष
ईश्वर
पाटिल
ने
बताया
कि
“शिक्षा
के
लिए
प्रौद्योगिकी
का
उपयोग
करने
की
बढ़ती
प्रवृत्ति
को
ध्यान
में
रखते
हुए
हमने
virtual
reality
science
laboratory
शुरू
करने
का
फैसला
किया
है।
उन्होंने
कहा,
“इसके
अलावा
अवधारणाओं
की
कल्पना
करने
से
सीखने
का
बेहतर
अनुभव
मिलेगा
और
छात्रों
को
पाठों
को
याद
रखने
में
मदद
मिलेगी।”
उन्होंने
बताया
यह
छात्रों
को
एक
वर्चुअल
दुनिया
में
प्रवेश
करके
जटिल
विषयों
को
सीखने
का
एक
आकर्षक
अनुभव
प्रदान
करता
है,
जहां
वे
चल
सकते
हैं,
बात
कर
सकते
हैं
और
निर्णय
ले
सकते
हैं।
वे
डिवाइस
की
मदद
से
एक
इमर्सिव
और
त्रि-आयामी
इंटरैक्टिव
वातावरण
के
माध्यम
से
विज्ञान
के
विभिन्न
विषयों
को
सीखेंगे।
जिसके
पास
एक
विशिष्ट
सॉफ्टवेयर
है।
यह
प्रमुख
विषयों
और
विचारों
के
लिए
वीआर-आधारित
शिक्षा
प्रदान
करेगा।
सीखने
के
मॉड्यूल
अंग्रेजी
में
प्रदान
किए
जाएंगे।
उन्होंने
बताया
वो
वीआर
डिवाइस
जैसे
स्टीरियो
गॉगल्स
और
हेडफोन
प्रदान
कर
रहे
हैं
और
एक
समर्पित
और
अच्छी
तरह
से
सुसज्जित
कमरा
स्थापित
किया
गया
है
जहां
छात्र
इन
उपकरणों
को
संचालित
कर
सकते
हैं।
नोट-
फोटो
सोशल
मीडिया
से
ली
गई
है
Food
subsidy
Bill
:
ओडिशा
लंबित
खाद्य
सब्सिडी
बिल
जल्द
जारी
करवाना
चाहता
है,
मंत्री
ने
केंद्र
को
लिखा
पत्र
English summary
Kandhamal administration opens VR lab in Odisha,