लोकसभा में राहुल गांधी के भाषण के अंश निकालने पर अधीर रंजन चौधरी ने ओम बिरला को लिखा पत्र


संविधान के अनुच्छेद 105(2) के तहत, ‘संसद का कोई भी सदस्य किसी प्रक्रिया के दौरान संसद या उसकी किसी भी समिति में कही गई बातों के लिए अदालत में किसी भी कार्यवाही के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

India

oi-Sushil Kumar

2Q==

Google Oneindia News
loading
अधीर रंजन चौधरी

कांग्रेस
नेता
अधीर
रंजन
चौधरी
ने
लोकसभा
अध्यक्ष
ओम
बिरला
को
राहुल
गांधी
के
भाषण
के
मामले
में
पत्र
लिखा
है।
उन्होंने
पत्र
में
लिखा
कि
कांग्रेस
सांसद
राहुल
गांधी
के
लोकसभा
में
दिए
गए
भाषण
के
एक
हिस्से
को
“पूरे
भाषण
को
समझ
से
बाहर
कर
दिया
गया”
था।
इसको
लेकर
अधीर
रंजन
चौधरी
ने
लोकसभा
अध्यक्ष
को
लिखा
है।

बता
दें
कि
कांग्रेस
सांसद
राहुल
गांधी
ने
मंगलवार
यानि
7
फरवरी,
2023
को
लोकसभा
में
गौतम
अडानी
के
मुद्दे
पर
जो
भाषणा
दिया
था,
उसके
कुछ
अंश
लोकसभा
स्पीकर
के
आदेश
से
संसद
के
रिकॉर्ड
से
बाहर
कर
दिए
गए
हैं।
बता
दें
कि
संसद
में
कही
गई
बातों
से
कुछ
शब्द,
वाक्य,
अंश,
भाव
या
अभिव्यक्ति
को
हटाना
सामान्य
तौर
पर
संसदीय
नियमों
की
एक
सामान्य
प्रक्रिया
है।
किसी
भी
सदस्य
के
भाषण
के
किसी
भी
हिस्से
को
हटाने
का
फैसला
पूरी
तरह
से
सदन
के
पीठासीन
अधिकारी
या
आसन
के
अधिकार
क्षेत्र
में
आता
है।
लेकिन,
यह
सब
संसदीय
नियमों
के
तहत
होता
है।

संविधान
के
अनुच्छेद
105(2)
के
तहत,
‘संसद
का
कोई
भी
सदस्य
किसी
प्रक्रिया
के
दौरान
संसद
या
उसकी
किसी
भी
समिति
में
कही
गई
बातों
के
लिए
अदालत
में
किसी
भी
कार्यवाही
के
लिए
उत्तरदायी
नहीं
होगा।’
लेकिन,
ऐसा
भी
नहीं
है
कि
कोई
सदस्य
जो
मर्जी
आए
सदन
में
कुछ
भी
कहकर
या
अभिव्यक्ति
जताकर
चला
जाए।
इसके
लिए
भी
नियम
बनाए
गए
हैं।

संसद
में
सांसदों
का
भाषण
संसद
के
नियमों
के
तहत
अनुशासन
के
दायरे
में
आता
है।
यह
सांसदों
के
‘विवेक’
और
स्पीकर
के
नियंत्रण
से
बंधा
हुआ
है।
इससे
यह
सुनिश्चित
होता
है
कि
कोई
संसद
सदस्य
सदन
के
अंदर,
‘अपमानजनक
या
अशोभनीय
या
अभद्र
या
असंसदीय
शब्दों’
का
इस्तेमाल
नहीं
कर
सकता
है।


यह
भी
पढ़ें-

‘अडानी
ग्रुप
मामले
पर
चुप
रहने
के
मिले
होंगे
निर्देश’,
ममता
बनर्जी
की
चुप्पी
पर
अधीर
रंजन
चौधरी
ने
उठाए
सवाल

  • loading
    नीट, जेईई और सीयूईटी की मर्जिंग पर क्या बोले धर्मेंद्र प्रधान, जानिए कोटा के छात्रों की जुबानी
  • loading
    मेक्सिको में स्वामी विवेकानंद की पहली प्रतिमा का अनावरण, ओम बिरला बोले, उनका संदेश पूरी मानवता के लिए
  • loading
    Rajasthan: देश के दोनों प्रमुख सदन के मुखिया राजस्थान से, ममता बनर्जी ने नहीं डाला वोट, जानिए वजह
  • loading
    Jagdeep Dhankhar : राजस्‍थान ने दिया दूसरा उपराष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रपति रहीं प्रतिभा पाटिल भी यहीं की बहू
  • loading
    लोकसभा में हंगामे पर ओम बिरला का बड़ा एक्शन, मणिकम टैगोर सहित कांग्रेस के 4 सांसद सस्पेंड
  • loading
    उद्धव को बड़ा झटका, लोकसभा में राहुल शेवाले बने शिवसेना के नेता, स्पीकर ने दी मंजूरी
  • loading
    ‘दादा, नियमों की किताब पढ़ो…’, विपक्ष के हंगामे के बीच इस बात पर भड़के स्पीकर ओम बिरला, देखें Video
  • loading
    मानसून सत्र से पहले ओम बिरला की सर्वदलीय बैठक, कई विपक्षी दल के नेता पहुंचे
  • loading
    ‘धरना’ वाले आदेश पर लोकसभा स्पीकर की सफाई, कहा- 2009 से चल रही प्रक्रिया, बिना तथ्य ना लगाएं आरोप
  • loading
    कार्यकाल के तीन साल पूरा होने पर लोकसभा स्पीकर बोले- जन प्रतिनिधियों और संसद में बढ़ा जनता का विश्वास
  • loading
    स्पीकर से मिला कांग्रेस सांसदों का दल, दिल्ली पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप
  • loading
    वीजा घोटाला: शशि थरूर ने कार्ति चिदंबरम के मामले में ओम बिरला को लिखा पत्र

English summary

Adhir Ranjan Chowdhary writes Om Birla on Rahul Gandhi speech remove Lok Sabha

Story first published: Thursday, February 9, 2023, 22:41 [IST]



Source link