अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर में उछाल
फॉलो ऑन ऑफर (FPO) के आखिरी दिन 31 दिसंबर को अडानी एंटरप्राइजेज के शेयर (Adani Enterprises share) में तेजी देखने को मिल रही है। मंगलवार सुबह 10 बजे बीएसई पर अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर 2.31 फीसदी या 66.40 रुपये की बढ़त के साथ 2944.90 पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 3030 रुपये तक और न्यूनतम 2918 रुपये तक गया।
अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकॉनमिक जोन लिमिटेड
अडानी पोर्ट्स का शेयर (Adani Ports share) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में सपाट ट्रेड करता दिखा। सुबह 10 बजे यह 0.31 फीसदी या 1.85 फीसदी की गिरावट के साथ 595.20 पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज 606 रुपये पर खुला खा। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 618.50 रुपये और 588.15 रुपये तक गया।
अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड
अडानी ग्रीन के शेयर (Adani Green Shares) में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली। सुबह सवा 10 बजे यह शेयर 3.92 फीसदी या 46.55 रुपये की गिरावट के साथ 1141.15 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर शुरुआती कारोबार में अधिकतम 1165.25 रुपये और न्यूनतम 1073.60 रुपये तक गया। यह आज 1130 रुपये पर खुला था।
अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड
अडानी ट्रांसमिशन का शेयर (Adani Transmission Share) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में मिला-जुला ट्रेड करता दिखा। यह शेयर सवा 10 बजे 1.47 फीसदी या 25.10 रुपये की गिरावट के साथ 1685 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। शुरुआती कारोबार में यह अधिकतम 1724.40 रुपये और न्यूनतम 1562.55 रुपये तक गया। यह 1693.15 पर खुला था।
एसीसी लिमिटेड
अडानी ग्रुप की सीमेंट कंपनी एसीसी के शेयर (Acc Share) में बढ़त दिखी है। यह शेयर शुरुआती कारोबार में 1.96 फीसदी या 37.25 रुपये की बढ़त के साथ 1941.95 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर आज 1931 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 1960.20 रुपये तक और न्यूनतम 1888.45 रुपये तक गया।
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड
अंबुजा सीमेंट के शेयर (Ambuja Cement Share) में भी आज बढ़त देखने को मिली है। यह शेयर 4.53 फीसदी या 17.55 रुपये की बढ़त के साथ 405 रुपये पर ट्रेड करता दिखा। यह शेयर 393 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 407 रुपये तक और न्यूनतम 390 रुपये तक गया।
इन शेयरों में लोअर सर्किट
अडानी पावर लिमिटेड
अडानी पावर लिमिटेड के शेयर (Adani Power Share) में भारी गिरावट देखने को मिली है। इस शेयर में सभी बिकवाल देखने को मिल रहे हैं। ऐसे में यह शेयर लोअर सर्किट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में भी शेयर में खरीदार देखने को नहीं मिले। यह शेयर 5 फीसदी के लोअर सर्किट या 11.75 रुपये की गिरावट के साथ 223.90 रुपये पर है। इसमें ASM LT : Stage 1 लगा हुआ है।
अडानी टोटल गैस लिमटेड
अडानी टोटल गैस के शेयर (Adani Total Gas Share) में मंगलवार को लोअर सर्किट लगा है। यह शुरुआती कारोबार में 10 फीसदी या 234.75 रुपये की गिरावट के साथ 2112.90 रुपये पर दिखाई दिया। यह शेयर आज 2131 रुपये पर खुला था। कारोबार के दौरान यह अधिकतम 2150.05 रुपये तक और न्यूनतम 2112.90 रुपये तक गया।
अडानी विल्मर लिमिटेड
अडानी विल्मर के शेयर (Adani Wilmar Share) में भी लोअर सर्किट लग गया है। यह शेयर आज लोअर सर्किट के साथ खुला था। 5 फीसदी या 24.55 रुपये की गिरावट के साथ यह शेयर 466.90 रुपये पर आ गया है।