Adani Group: अदाणी ग्रुप पर है 9 हजार करोड़ का कर्ज समय से पहले चुकाने की घोषणा


Publish Date: | Mon, 06 Feb 2023 08:12 PM (IST)

अमेरिकी वित्तीय शोध फर्म हिडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह और इससे संबंधित कंपनियों के शेयरों में लगातार गिरावट जारी है। अब निवेशकों के भरोसे को बरकरार रखने के लिए अदाणी समूह ने सोमवार को 1.11 अरब डालर करीब नौ हजार करोड़ रुपये का कर्ज समय से पहले चुकाने की घोषणा की। यह कर्ज विभिन्न कंपनियों के शेयरों को गिरवी रखकर लिया गया था और इसकी सितंबर 2024 में परिपक्व हो रहा था। अदाणी समूह ने बताया कि इस कर्ज का भुगतान करके अदाणी पोट््‌र्स एंड एसईजेड, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी ट्रांसमिशन के गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाया जाएगा। समूह ने इन तीनों कंपनियों में प्रवर्तकों की क्रमशः 12 प्रतिशत, तीन प्रतिशत और 1.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर शेयर गिरवी रखे थे। समूह ने कहा कि बाजार की हालिया अस्थिरता को देखते हुए यह कदम उठाया गया है। हिडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद शेयरों में गिरावट को देखते हुए अदाणी समूह अदाणी एंटरप्राइजेज के लिए 20 हजार करोड़ रुपये जुटाने वाला फालो-आन शेयर बिक्री (एफपीओ) को भी वापस ले चुका है। रायटर के अनुसार, एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि अदाणी समूह अपने पूंजीगत व्यय में कटौती की योजना बना रहा है। हालांकि, समूह ने इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। अदाणी समूह के प्रवक्ता ने कहा है कि शेयर गिरवी रखकर लिए गए लोन के समय से पहले भुगतान को लेकर सभी कर्जदाताओं से बातचीत चल रही है। शेयरों में गिरावट के कारण अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी फोर्ब्स की दुनिया के अमीरों की सूची में 21वें स्थान पर पहुंच गए हैं। अब उनकी संपत्ति घटकर 60 अरब डालर रह गई है। ———————————-अदाणी ट्रांसमिशन का शुद्ध लाभ 73 प्रतिशत बढ़ाअदाणी समूह की कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही (अक्टूबर-दिसंबर 2022) के दौरान 478 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। पिछले वर्ष की समान अवधि के मुकाबले इसमें 73 प्रतिशत की वृद्धि रही है। अक्टूबर-दिसंबर 2021 के दौरान कंपनी को 277 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। कंपनी का कहना है कि ज्यादा राजस्व और एक बार वाली आय में वृद्धि से शुद्ध लाभ बढ़ा है। बीती तिमाही में कंपनी का राजस्व 3,037 करोड़ रुपये रहा है जो 2021 में समान अवधि में 2,623 करोड़ रुपये रहा था। ————————–अदाणी समूह के शेयरों में गिरावट जारीहिडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से प्रभावित अदाणी समूह अब तक नहीं उबर पाया है। सोमवार को अदाणी समूह और इससे जुड़ी कुल 11 कंपनियों में से छह कंपनियों के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए, जबकि पांच कंपनियों के शेयर बढ़कर बंद हुए। अदाणी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयरों में सबसे ज्यादा 9.46 प्रतिशत की वृद्धि रही। वहीं, अदाणी ट्रांसमिशन के शेयरों में सबसे ज्यादा 10 प्रतिशत की गिरावट रही।बीएसई में शेयरों की स्थितिकंपनी बदलाव मूल्यअदाणी एंटरप्राइजेज -0.74 1572.40 अदाणी पोर्ट 9.46 546.05अदाणी पावर -5 182.45अदाणी ट्रांसमिशन -10 1261.40अदाणी ग्रीन एनर्जी -5 887.55अदाणी टोटल -5 1544.70अदाणी विल्मर -5 380.40अंबुजा सीमेंट 1.54 379.45एसीसी लिमिटेड 2.24 1969.50 एनडीटीवी 1.37 214.65क्विट डिजिटल 9.99 97.40नोटः बदलाव प्रतिशत और मूल्य प्रति शेयर में है। ———————-सेंसेक्स में 334 अंक की गिरावटअदाणी समूह के शेयरों में गिरावट के चलते सोमवार को सेंसेक्स 334.98 अंक टूट 60506.90 पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 89.40 अंक की गिरावट के साथ 17764.60 पर बंद हुआ। विशेषज्ञ इस गिरावट के लिए विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआइआइ) की बिकवाली को भी जिम्मेदार बता रहे हैं। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक, गत शुक्रवार को एफआइआइ की तरफ से 932.44 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई। इसका असर रुपये पर भी दिखा और सोमवार को डालर के मुकाबले रुपया 47 पैसे की कमजोरी के साथ 82.70 के स्तर पर बंद हुआ। सेंसेक्स में टाटा स्टील के शेयरों में सबसे ज्यादा 2.08 प्रतिशत की गिरावट रही। इसके अलावा कोटक बैंक, इंफोसिस, आइसीआइसीआइ बैंक, एमएंडएम, अल्ट्रा सीमेंट और टाटा मोटर्स के शेयर भी गिरकर बंद हुए।फिर ब्याज बढ़ा सकता है फेडरल रिजर्वबाजार विशेषज्ञों के मुताबिक एक बार फिर से अमेरिका के फेडरल बैंक की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद की जा रही है और इससे फिर से विदेशी निवेशकों का रुख बदल रहा है। इससे भी बाजार प्रभावित हो रहा है। भारत में भी आरबीआइ की तरफ से ब्याज दरों में बढ़ोतरी का अनुमान लगाया जा रहा है। इन सभी कारकों से भी बाजार प्रभावित हुआ है।

Posted By: Navodit Saktawat

 



Source link