Adani Enterprises Share: क्या अडानी के शेयरों को खरीदने का है सही समय? जानिए क्या कह रहे एक्सपर्ट


नई दिल्ली: अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Research Report) की रिपोर्ट सामने आने के बाद अडानी ग्रुप के शेयरों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पिछले सप्ताह अडानी ग्रुप के शेयरों में बिकवाली का दबाव था। शेयरों में लोकर सर्किट लग रहे थे। वहीं आज यानी मंगलवार को अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। अडानी के शेयर 20 फीसदी से ज्यादा तेजी से चढ़े हैं। अडानी ग्रुप की दो कंपनियों के शेयरों में अपर सर्किट भी लग गया है। अडानी एंटरप्राइजेज ( Adani Enterprises), अडानी विल्मर (Adani Wilmar), अडानी ग्रीन (Adani Green), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) , एसीसी सीमेंट (Acc Cement), अंबुजा सीमेंट में तेजी देखने को मिली है। पिछले दिनों अडानी ग्रुप के जिन शेयरों में बिकवाली का दबाव था अब उनमें निवेशकों की भारी खरीदारी देखने को मिल रही है। ऐसे में क्या अब अडानी के शेयरों में निवेश करने का सही समय आ गया है? क्या अडानी के शेयरों में अभी निवेश करने से फायदा होगा? वैल्यूएशन गुरु अश्वथ दामोदरन ने निवेशकों के लिए अडानी एंटरप्राइजेज स्टॉक की सही वैल्यू बताई है। दामोदरन ने कहा कि अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर अभी भी सस्ता नहीं है। भले ही हिंडनबर्ग रिपोर्ट (Hindenburg Report) में लगाए गए आरोप गलत हों। फाइनेंस प्रोफेसर ने अपने ब्लॉग में एक डिटेल्ड कैलकुलेशन शेयर किया है। इसके अनुसार स्टॉक की सही वैल्यू करीब 945 रुपये प्रति शेयर होनी चाहिए। यह हिंडनबर्ग के धोखाधड़ी और हेरफेर के आरोपों के बिना है।

navbharat times
Adani Enterprises Share: कौन हैं दामोदरन जो अडानी के शेयरों की सेट कर रहे हैं वैल्यूएशन

अडानी के शेयर खरीदें या करें इंतजार

फाइनेंस प्रोफेसर अश्वथ दामोदरन के मुताबिक, कंपनी का रेवेन्यू आने वाले 5 वर्षों में 30 फीसदी से ज्यादा की रफ्तार से बढ़ेगा। इसके बाद यह 5.59 फीसदी से बढ़ेगा। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 10 साल बाद 3.6 फीसदी से बढ़कर 7 फीसदी हो जाएगा। दामोदरन ने अपने ब्लॉग में लिखा है कि इस शेयर के फंडामेंट्लस यानी कैश फ्लो, ग्रोथ और रिस्क को अगर देखें तो अभी 1,838 रुपये प्रति शेयर की कीमत के हिसाब से इसकी कीमत काफी ज्यादा है। पिछले दिनों शेयरों में लगातार गिरावट आई थी। इसपर भी उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयर खरीदने का लालच नहीं है। क्योंकि वह फैमिली ग्रुप कंपनियों में निवेश करने से बचते हैं। उन्होंने फैमिली ग्रुप कंपनी में शेयर खरीदने की तुलना शादी करने के बाद अपने सभी ससुराल वालों को अपने साथ ले जाने से की है। दामोदरन के मुताबिक, ग्रुप चाहे कितना बड़ा भी क्यों न हो, फैमिली ग्रुप कंपनियों में निवेशक क्रॉस होल्डिंग्स में खरीदारी करते हैं। इससे फैमिली ग्रुप कंपनीज में वेल्थ ट्रांसफर और अपारदर्शिता की संभावना रहती है। उनके मुताबिक, अगर फैमिली ग्रुप कंपनीज राजनीतिक कनेक्शंस के बीच होती है तो रिस्क बढ़ जाता है। बता दें कि अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर (Adani Enterprises Stock) अपने 4190 रुपये के हाई लेवल से 62 फीसदी टूट गया था। शेयर में लोअर सर्किट देखा जा रहा था। 3 फरवरी 2023 को शेयर की कीमत एक हजार रुपये के करीब भी पहुंच गई थी। इसके बाद 7 फरवरी 2023 को अडानी एंटरप्राइजेज के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। एक समय इसने 1965 रुपये तक के अपने हाई लेवल को भी छुआ था। इस शेयर में सुबह से ही तेजी देखी जा रही है।

navbharat timesक्या गौतम अडानी ने अपनी कंपनियों का पैसा एक से निकालकर दूसरे में लगाया? जानिए क्या होती है राउंड ट्रिपिंग, पूरी डिटेल

अडानी के शेयरों में दिख रही जबरदस्त तेजी

अडानी ग्रुप के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। मंगलवार को शुरुआती कारोबार में ही अडानी एंटरप्राइेज के शेयर 20 फीसदी तक उछल गए। कंपनी का शेयर सुबह 235 .20 अंक चढ़कर 1807.50 रुपये पर पहुंच गया था। इसके बाद यह 1965 रुपये तक भी पहुंचा। वहीं अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिकस जोन लिमिटेड के शेयरों की बात करें तो यह 598.45 रुपये के उच्च स्तर तक पहुंचा। इसमें भी काफी तेजी देखी जा रही है। हालांकि अडानी पॉवर के शेयरों में आज भी गिरावट देखने को मिल रही है। दोपहर डेढ़ बजे के करीब यह स्टॉक 173.40 रुपये के स्तर पर चल रहा था। अडानी ट्रांसमिशन के शेयरों में भी तेजी देखी जा रही है। यह शेयर 1,295.85 के स्तर पर चल रहा था। वहीं अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर सुबह बढ़कर 921.65 रुपये के स्तर पर पहुंच गए थे। हालांकि बाद में इसमें गिरावट देखी गई और यह दोपहर दो बजे के करीब 846 रुपये के स्तर पर पहुंच गए।



Source link