सलमान खान को जान से मारने की धमकी देने वाला आरोपी जोधपुर से गिरफ्तार। आरोपी ने ईमेल के जरिए धमकी दी थी।
Entertainment
oi-Ankur Singh


बॉलीवुड
के
दबंद
सलमान
खान
को
एक
बार
फिर
से
जान
से
मारने
की
धमकी
मिली
है।
सलमान
खान
को
धमकी
देने
वाले
आरोपी
को
पुलिस
ने
राजस्थान
के
जोधपुर
से
रविवार
को
गिरफ्तार
कर
लिया
है।
21
वर्षीय
इस
युवक
ने
सलमान
खान
को
ईमले
के
जरिए
धमकी
दी
थी।
ईमेल
में
आरोपी
ने
लिखा
था,
तुम
भी
सिद्धू
मूसेवाला
की
खत्म
हो
जाओगे।
आरोपी
की
पहचान
धाखड़
राम
बिश्नोई
के
तौर
पर
हुई
है।
आरोपी
बिश्नोई
को
मुंबई
पुलिस
ने
राजस्थान
पुलिस
के
साथ
साझा
ऑपरेशन
में
गिरफ्तार
किया
है।
धाखड़
राम
बिश्नोई
सियागोन
के
रोचिया
कला
गांव
का
रहने
वाला
है,
जोकि
जोधपुर
के
लूनी
थाना
क्षेत्र
में
आता
है।
पुलिस
ने
बताया
कि
बिश्नोई
आर्म्स
एक्ट
के
तहत
जमानत
पर
था।
बांद्रा
पुलिस
स्टेशन
में
हाल
ही
में
सलमान
खान
को
धमकी
को
लेकर
केस
दर्ज
कराया
गया
था।
यह
केस
प्रशांत
गुंजालकर
ने
दर्ज
कराई
थी।
प्रशांत
अक्सर
सलमान
खान
के
बांद्रा
स्थित
घर
पर
जाते
रहते
हैं,
वह
एक
आर्टिस्ट
मैनेजमेंट
कंपनी
को
चलाते
हैं।
गैलेक्सी
अपार्टमेंट
स्थित
सलमान
खान
के
ऑफिस
में
जब
गुंजालकर
मौजूद
थे,
उसी
वक्त
उन्होंने
देखा
कि
रोहित
गर्ग
की
आईडी
से
एक
ईमेल
आया
था।
इसे
भी
पढ़ें-
आगरा
जेल
में
सौहार्द
की
मिसाल,
मुस्लिम
कैदी
रखते
हैं
नवरात्रि
व्रत,
हिंदुओं
ने
रखा
रोजा
जिस
व्यक्ति
ने
ईमेल
भेजा
था,
उसने
हिंदी
में
मेल
लिखा
था।
मेल
में
व्यक्ति
ने
लिखा
गोल्डी
भाई
सलमान
खान
से
आमने-सामने
बात
करना
चाहते
हैं
और
मामले
को
खत्म
करना
चाहते
हैं।
अगली
बार
झटका
देखने
को
मिलेगा।
इससे
पहले
मुंबई
पुलिस
ने
गैंगस्टर
लॉरेंस
बिश्नोई
और
गोल्डी
बरार
के
खिलाफ
केस
दर्ज
किया
था।
दोनों
के
खिलाफ
यह
केस
18
मार्च
को
ईमेल
के
जरिए
सलमान
खान
को
धमकी
देने
के
मामले
में
दर्ज
किया
गया
था।
सलमान
खान
के
करीबी
को
एक
मेल
भेजा
गया
था,
जिसमे
लॉरेंस
बिश्नोई
के
हाल
ही
में
दिए
गए
इंटरव्यू
का
जिक्र
है।
लॉरेंस
ने
जेल
के
भीतर
से
यह
इंटरव्यू
दिया
था,
जिसमे
वह
दावा
करता
है
कि
उसकी
जिंदगी
का
एक
ही
मकसद
है
सलमान
खान
को
जान
से
मारना।
-
Rajasthan: राजस्थान में जारी है कांग्रेस का सत्याग्रह, केंद्र सरकार पर कार्यकर्ताओं ने जमकर निकाला गुस्सा
-
बीकानेर के अधिकारी ने गुजरात में सुसाइड किया, CBI ने रिश्वत के मामले में किया था अरेस्ट
-
Rajasthan: गहलोत सरकार ने दी भादरा शहरी पेयजल योजना को मंजूरी
-
बाड़मेर :किसान के साथ मारपीट, जीरे की फसल चोरी , खड़ी फसल में भी लगाई आग
-
‘राहुल गांधी ने देश का एजेंडा बदला’, कांग्रेस के सत्याग्रह आयोजन में CM गहलोत ने कही ये बात
-
साैर ऊर्जा से चलने वाली राज्य की पहली सेनेटरी पैड यूनिट, 15 हजार पैड रोजाना होंगे तैयार
-
Rajasthan Earthquake : बीकानेर में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 4.2 रही तीव्रता
-
अलवर : अपहरण कर बुआ के घर भतीजे ने किया नाबालिग से दुष्कर्म और फिर…
-
आम आदमी पार्टी का वादा, दिल्ली और पंजाब जैसी सुविधाएं राजस्थान में देंगे: नवीन पालीवाल
-
अजमेर दक्षिण: गुलाबबाड़ी फाटक के पास ट्रेन की चपेट में आने से युवक घायल..अस्पताल में भर्ती
-
IMA मनाएगा 27 मार्च को काला दिवस, राजस्थान के Health Rights Bill का होगा विरोध
-
अलवर : 8 सौ पुलिसकर्मियों ने मारे ताबड़तोड़ छापे, 551 अपराधी किए गिरफ्तार, इतने वाहन जप्त..
-
Rajasthan: 203 गांवों में उप स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे, गहलोत सरकार ने दी मंजूरी
-
Rahul Gandhi Disqualified: ‘BJP जनता की आवाज उठाने से नहीं रोक सकती’, पायलट ने साधा केंद्र पर निशाना
-
Gehlot Govt: ‘कोई भूखा ना सोए’ मिशन के तहत कीजिए अब 8 रु में करें भरपेट भोजन
-
Rajasthan: ‘ये हमें बदनाम क्यों करते हैं’, सीएम गहलोत ने साधा बीजेपी पर निशाना
-
अंतरजातीय विवाह की प्रोत्साहन राशि: गहलोत सरकार की इस योजना को विस्तार से जानिए
-
Gehlot Govt: सुखद दाम्पत्य जीवन योजना के तहत अब मिलेंगे 5 लाख रु
English summary
Salman Khan gets another threat call accused arrested by Mumbai Police