SSY: सुकन्या समृद्धि योजना में खुला अकाउंट तो बिटिया को एसबीआई दे रहा इतनी रकम कि गिनते-गिनते आ जाएगा पसीना – Times Bull


नई दिल्लीः आपके घर में एक नहीं बल्किन दो और तीन बेटियों ने भी जन्म लिया तो आर्थिक रूप से टेंशन लेने की कतई भी जरूरत नहीं है। सरकार की ओर से बेटियों के लिए अब तमाम ऐसी स्कीम चलाई जा रही हैं, जिससे जुड़कर आप छप्परफाड़ फायदा उठा सकते हैं। अब आप अपनी बिटिया का अकाउंट खुलवा सकते हैं, जिसमें आपको एक साथ ही तगड़ी रकम मिल जाएगी।

सरकार की ओर से अब बेटियों के लिए एक ऐसी स्कीम की शुरुआत की गई है, जिससे जुड़कर हर किसी के जिंदगी में रंगत आ जाएगी। सरकार द्वारा शुरू की गई इस स्कीम का नाम सुकन्या समृद्धि योजना है, जो लोगों का दिल जीतने के लिए काफी है। इस योजना में बेटियों को इतनी रकम मिल रही है कि आप आराम से पढ़ाई और एक शादी कर सकते हैं।

योजना से जुड़ने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखने की जरूरत होगी, जिसके लिए पहले अकाउंट ओपन कराकर छोटा निवेश भी करना होगा। निवेश के बाद बेटी को आराम से 15 लाख रुपये का मुनाफा होगा, जो मैच्योरिटी पर ही दिया जाएगा। इतना ही नहीं अगर आपने दो बेटियों के नाम जॉइंट अकाउंट ओपन करवाया है तो मैच्योरिटी पर 30 लाख रुपये की इनकम होगी। इसकी बाकी जानकारी नीचे पढ़ने की जरूरत होगी, जो आपकी सारी शंका दूर कर देगी।

इसे भी पढ़ेंः सरसों तेल के दाम में चमत्कारिक गिरावट, खरीदारी को उमड़ी लोगों की भीड़, जानें 1 लीटर का रेट

BSNL के इन प्लान के आगे Jio-Airtel भी फेल! सस्ते दामों में मिल रही बार-बार रिचार्ज कराने से फुर्सत

  • मोदी सरकार की स्कीम ने चुराया लड़कियों का दिल

मोदी सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना की शुरुआत साल 2014 में की गई थी, जिससे लोगों के चेहरे पर काफी खुशी झलक रही है। अगर आपके घर में दो बेटियों ने एक साथ जन्म लिया है तो फिर आप आराम से लाडो के नाम जॉइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

इस योजना के तहत सरकार इतना मोटा पैसा दे रही है कि आपको गिनते-गिनते पसीना निकल जाएगा। बस आपको तुरंत जाकर एसबीआई या किसी अन्य बैंक में जाकर बेटी का अकाउंट ओपन कराने की जरूरत होगी। एसबीआई में अगर आप खाता ओपन करवाते हैं तो फिर एक बार में मोटी रकम मिल जाएगी।

एसबीआई की ओर से साझा की गई जानकारी

देश के सरकारी व बड़े बैंक की ओर से एक ट्वीट कर बड़ी जानकारी साझा की गई है। इसमें सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में जानकारी मुहैया कराई गई है। एसबीआई ट्वीट के अनुसार, आपको पहले अपनी बेटी नाम खाता खुलवाने की जरूरत होगी। इसके बाद आप आराम से 250 रुपये जमा कर मोटी रकम प्राप्त कर सकती हैं।

  • पॉलिसी समय पूरा होने पर दी रही इतना पैसा

एसबीआई सुकन्या समृद्धि योजना की मैच्योरिटी पर तगड़ी रकम प्रदान कर रहा है, जिसे जानना जरूरी होगा। इस योजना का अकाउंट एसबीआई में खुलवाने के बादनिवेशक को टैक्स में छूट की सुविधा प्रादन की जा रही है, जिसका लाभ आप घर बैठे ही उठा सकते हैं। वैसे भी यह स्कीम गर्ल चाइल्ड के लिए है। वहीं, लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस स्कीम की सुविधा सरकार की ओर से दी जा रही।

सरकार सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 7.6 प्रतिशत की दर से फायदा मुहैया होगा। इसमें आप आराम से दो बेटियों के लिए स्कीम की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। अगर पहली बेटी होने के बाद में जुड़वा दो और बेटियां होती हैं तो इस स्थिति में तीनों लाडो का अकाउंट ओपन कराकर मोटा फायदा ले सकते हैं।



Source link