मेरी मां को गाली दी और मेरी कैसेट मेरे मुंह पर दे मारी – खेसारी लाल यादव


ऐप पर पढ़ें

खेसारी लाल यादव का नाम भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार्स की लिस्ट में शुमार होता है। वे एक बेहतरीन एक्टर होने के साथ-साथ अच्छे सिंगर, डांसर और मॉडल भी हैं। वे अब तक 70 से भी ज्यादा फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने 5000 से भी ज्यादा गाने गाए हैं। हालांकि, अभिनेता को ये कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली। ये सब पाने के लिए उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कड़ी मशक्कत की। आज हम आपको उनके इसी स्ट्रगल के बारे में बताने जा रहे हैं। दरअसल, हाल ही में अभिनेता ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान अपने दर्द भरे लम्हों का जिक्र किया था। जानते हैं भोजपुरी सुपरस्टार की संघर्षों से भरी जिंदगी के बारे में।

मैं बहुत रोया- खेसारी

खेसारी लाल यादव ने अपने एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे लोग उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया करते थे। अभिनेता ने किसी शख्स का नाम लिए बगैर अपने प्रशंसकों को वह किस्सा बताना चाहा, जब उनकी वजह से उनकी मां को गाली दी गई थी। खेसारी लाल यादव ने कहा, “मैं उस शख्स का नाम तो नहीं लूंगा लेकिन आपको पूरा किस्सा जरूर बताऊंगा। दरअसल, स्ट्रगल के दौरान एक शख्स ने मेरे मुंह पर मेरी ही कैसेट फेंक दी थी। इतना ही नहीं उसने मेरी मां को गाली तक दी थी। उस दिन मैं बहुत रोया था।”

पैसे बचाने के लिए करता था पैदल यात्रा

खेसारी लाल यादव आगे कहते हैं, “ये इकलौता किस्सा नहीं है। मेरे साथ ऐसे कई किस्से हुए हैं। मुझे याद है, मैं लगातार तीन दिन तक गमछा ओढ़े उस कैसेट वाले की दुकान के बाहर बैठा रहता था। आखिरकार उसको मेरी हालत पर तरस आया और उसने मेरी कैसेट रख ली। इस बात को 12 साल हो गए हैं। हालांकि, मुझे आज भी उस शख्स का चेहरा याद है। सिर्फ उसका ही नहीं, मुझे बिहार के हर डीलर का नाम याद है क्योंकि स्ट्रगल के दिनों में मैं हर जगह जाकर अपनी कैसेट बेचता था। इतना ही नहीं मैं अपने पैसे बचाने के लिए कई किलोमीटर तक पैदल भी चलता था।”



Source link