शाहरुख खान से मिलने ‘मन्नत’ पहुंचे अब्दु रोजिक, बोले- SRK से मिलने का बेसब्री से है इंतजार


ऐप पर पढ़ें

‘बिग बॉस 16’ फेम अब्दु रोजिक बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बहुत बड़े फैन हैं। गुरुवार को वह अभिनेता से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर ‘मन्नत’ पहुंचे। इस दौरान, उन्होंने अपने हाथ में एक प्लकार्ड पकड़ा हुआ था। इस प्लकार्ड में बड़े-बड़े अक्षरों में ‘आई लव यू शाहरुख खान’ लिखा हुआ था। मन्नत के बाहर शाहरुख का इंतजार करते हुए अब्दु की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। 

शाहरुख खान के लिए लिखा खास नोट

सामने आई तस्वीरों में अब्दु अपनी कार की छत से बाहर निकलकर शाहरुख खान का इंतजार करते नजर आ रहे हैं। उनके हाथों में प्लकार्ड दिखाई दे रहा है, जिस पर लिखा है, “जब तक मेरी आपसे मुलाकात नहीं हो जाती है, तब तक मैं इंतजार करता रहूंगा। मैं सलमान खान और शाहरुख खान को प्यार करता हूं। शाहरुख से मिलना, मेरा सपना है। मैं यहां आपके प्रशंसकों के साथ बैठकर, अपनी बारी का इंतजार कर रहा हूं। बस मेरा एक यही सपना बाकी है।  #पठान” इसके अलावा प्लकार्ड पर कई जगह ‘आई लव यू शाहरुख खान’ लिखा है।

कौन है अब्दु रोजिक?

बता दें, अब्दु रोजिक कजाखिस्तान के नागरिक हैं। हाल ही में, उन्होंने बिग बॉस के16वें में बतौर कंटेस्टेंट हिस्सा लिया था। हालांकि, वर्क कमिटमेंट की वजह से उन्हें फिनाले से कुछ हफ्ते पहले शो को बीच में ही छोड़ना पड़ा। शो का हिस्सा बनने से पहले भी अब्दु के इंडिया में काफी फैंस थे। लेकिन, बिग बॉस 16 के बाद उनके प्रशंसकों की संख्या में भारी इजाफा हो गया है।



Source link