एक ही नंबर से पूरे घर का बनेगा आधार कार्ड, 50 रुपये में अंबूजा सीमेंट जैसा हो जाएगा सख्त!


नई दिल्ली। Aadhaar Card आज के समय में बेहद ही जरूरी बन गया है। लगभग हर सरकारी कामों में यह चाहिए ही होता है। आज भी कई लोगों के पास वही पुराना कागज टाइप का आधार कार्ड है। जिसके कटने फटने और खराब होने के चांस बहुत ज्यादा रहते हैं। लेकिन UIDAI ने कुछ ही समय पहले PVC कार्ड की एक सुविधा पेश की थी। Aadhaar PVC Card एकदम क्रेडिट कार्ड टाइप होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आपके पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो भी आप किसी नॉन-रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या फिर वैकल्पिक नंबर से भी अपने लिए Aadhaar PVC Card ऑर्डर कर सकते हैं।

इसका फायदा यह है कि यह कटता-फटता नहीं है। यह सॉलिड है और इसके खराब होने की भी झंझट नहीं है। अब इसे कैसे ऑर्ड किया जाए ये हम आपको यहां बता रहे हैं। यह काम घर बैठे किया जा सकता है।

PVC Aadhaar Card ऑनलाइन कैसे ऑर्डर करें:

  • सबसे पहले आप myaadhaar.uidai.gov.in/genricPVC पर जाएं।
  • फिर अपना आधार नंबर एंटर करें।
  • फिर CAPTCHA एंटर करें।
  • इसके बाद Send OTP पर क्लिक करें। अगर आपका नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो आप My mobile number is not registered विकल्प पर टैप कर दें। फिर नीचे कोई वैकल्पिक नंबर डालें जो आपके आस-पास हो। इसी पर OTP आएगा। इस तरह से आप एक ही नंबर से पूरे परिवार का पीवीसी आधार कार्ड ऑर्डर कर पाएंगे।
  • OTP डालें और फिर नीचे दिए गए Terms and Conditions के बॉक्स पर टिकमार्क कर दें।
  • इसके बाद वेरिफिकेशन को पूरा करने के लिए Submit बटन पर क्लिक करें।
  • आपकी आधार डिटेल्स आपके सामने आ जाएंगी। फिर आपको Make payment पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको पेमेंट गेटवे पर रिडायरेक्ट कर दिया जाएगा। यहां पेमेंट कर दें। यहां आपको 50 रुपये की पेमेंट करनी होगी।
  • पेमेंट होने के बाद आपको पेमेंट रीसीट मिल जाएगी। आप इसे पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं।
  • कार्ड डिलीवरी की डिटेल्स आपको एसएमएस के जरिए भी मिल जाएंगी। 5 वर्किंग डेज में यह डिलीवर हो जाएगा।



Source link