नई दिल्लीः साल 2022 के अब कुछ ही दिन शेष रहे हैं, जिसके बाद हैप्पी न्यू ईयर आने वाला है। नए साल को लेकर लोगों में अभी से काफी उमंग देखने को मिल रही है, क्योंकि सभी को इंतजार रहता है कि सरकार कुछ नया ऐलान करेगी। प्राइवेट व सरकारी कर्मचारियों को अपनी कंपनियों से भी किसी बड़े गिफ्ट का इंतजार है।
इस बीच अगर आपके घर में कोई केंद्रीय कर्मचारी है तो फिर यह खबर बहुत ही काम की साबित होने जा रही है, क्योंकि सरकार जल्द ही एक नहीं बल्कि दो-दो गिफ्ट देने जा रही है, जिसकी चर्चा विभागीय स्तर पर तेजी से चल रही है। अगर सरकार ऐसा करती है तो केंद्रीय कर्मचारी व पेंशनधारकों को बंपर फायदा देखने को मिलेगी।
माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही 18 महीने के बकाया डीए को अकाउंट में ट्र्रांसफर करने के सथ डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है। सरकार ने आधिकारिक तौर पर तो यह ऐलान नहीं किया है, लेकिन मीडिया की खबरों में यह बड़ा दावा किया जा रहा है।
वहीं, सूत्रों के मुताबिक, 18 महीने के डीए एरियर को लेकर कर्मचारियों की ओर से कई बार मांग उठाई जा चुकी है। इतना ही नहीं वित्त मंत्रालय और संबधित विभाग के अधिकारियों के बीच में कई दौर की बातचीत भी हो चुकी है, लेकिन अभी अंतिम मुहर लगना बाकी है। इसके बाद पैसा खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
- कर्मचारियों को नहीं मिला था इतनी किस्तों का पैसा
केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को यह पैसा तीन किस्तों में मिलता है। सरकार हर 6 महीने बाद डीए का पैसा देती है, लेकिन महमारी में 18 माह का महंगाई भत्ता रोक लिया था। इस पैसे को 3 किस्तों में ही फ्रीज किया गया था।
कोविड-19 महामारी के दौरान केंद्र सरकार के कर्मचारियों का जनवरी 2020 से जून 2021 तक का डीए नहीं दिया गया था। इसके अलावा सरकार डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है, जिसके बाद कर्मचारियों का भत्ता बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा।