Pakistan: ईशनिंदा के आरोपी की हत्या के मामले में 75 गिरफ्तार, पुलिस स्टेशन में भीड़ ने घुसकर कर दी थी हत्या


पाकिस्तान में ईशनिंदा के लिए मौत की सजा का प्रावधान है। अंतरराष्ट्रीय और पाकिस्तानी अधिकार समूहों का कहना है कि ईशनिंदा के आरोपों का इस्तेमाल अक्सर धार्मिक अल्पसंख्यकों को धमकाने और निजी दुश्मनी निकालने के लिए किया जाता

International

oi-Sanjay Kumar Jha

Z

Google Oneindia News
loading
arrest 75 over blasphemy killing

पाकिस्तान
की
पुलिस
ने
ईशनिंदा
के
आरोप
में
पहले
से
गिरफ्तार
एक
व्यक्ति
के
अपहरण
और
लिंचिंग
के
कम
से
कम
75
आरोपियों
को
गिरफ्तार
किया
है।
पंजाब
पुलिस
ने
सोमवार
को
यह
जानकारी
दी
है।
इनमें
से
कई
कट्टरपंथी
संगठन
तहरीक-ए-लब्बैक
(टीएलपी)
के
सदस्य
बताए
जा
रहे
हैं।
इससे
पहले
शनिवार
को
ननकाना
साहिब
के
वारबर्टन
में
सैकड़ों
की
हिंसक
भीड़
ने
पुलिस
थाने
पर
धावा
बोल
दिया
था।
भीड़
में
शामिल
सदस्यों
ने
यह
चेतावनी
दी
की
वारिस
नाम
के
व्यक्ति
ने
मुसलमानों
के
पवित्र
ग्रंथ
कुरान
की
एक
प्रति
का
अपमान
किया
है।


800
से
अधिक
संदिग्धों
के
खिलाफ
मुकदमा
दर्ज

पुलिस
के
मुताबिक,
800
से
ज्यादा
संदिग्धों
के
खिलाफ
वारिस
की
हत्या,
पुलिसकर्मियों
पर
हमला
करने
और
पुलिस
थाने
में
तोड़फोड़
करने
के
आरोप
में
आंतकवाद
और
दंड
संहिता
की
विभिन्न
धाराओं
के
तहत
मुकदमा
दर्ज
किया
गया
है।
ननकाना
साहिब
के
जिला
पुलिस
अधिकारी
असीम
इफ्तिखार
ने
कहा,
अब
तक
हमने
75
से
ज्यादा
संदिग्धों
को
गिरफ्तार
किया
है।
विभिन्न
मोबाइल
वीडियो
और
सीसीटीवी
क्लिप
के
जरिए
संदिग्धों
की
पहचान
की
प्रक्रिया
चल
रही
है।
वारिस
की
नृशंस
हत्या
में
एक
धार्मिक
संगठन
(टीएलपी)
के
कार्यकर्ता
भी
शामिल
थे।


बचाने
में
पुलिस
रही
नाकाम

जिला
पुलिस
प्रमुख
बाबर
सरफराज
अल्पा
ने
बताया
कि
भीड़
ने
वारिस
पर
यह
आरोप
लगाया
था
कि
वारिस
ने
पवित्र
किताब
के
पन्नों
पर
अपनी,
अपनी
पत्नी
और
एक
चाकू
की
तस्वीर
चिपकाई
थी
और
उसे
सड़क
पर
फेंक
दिया
था।
पुलिस
ने
वारिस
को
लोगों
के
गुस्से
से
बचाने
के
लिए
उसे
थाने
के
बाथरूम
में
छिपा
दिया
था,
लेकिन
कोई
फायदा
नहीं
हुआ।
जब
तक
पुलिस
बल
कैदी
को
बचाने
के
लिए
पहुंचती
भीड़
उसकी
पीट-पीटकर
हत्या
कर
चुकी
थी
और
उसे
जलाने
ही
वाली
थी।
पुलिस
ने
भीड़
को
तीतर-बितर
किया।


पाकिस्तान
में
ईशनिंदा
के
लिए
मौत
की
सजा

आपको
बता
दें
कि
पाकिस्तान
में
ईशनिंदा
के
लिए
मौत
की
सजा
का
प्रावधान
है।
अंतरराष्ट्रीय
और
पाकिस्तानी
अधिकार
समूहों
का
कहना
है
कि
ईशनिंदा
के
आरोपों
का
इस्तेमाल
अक्सर
धार्मिक
अल्पसंख्यकों
को
धमकाने
और
निजी
दुश्मनी
निकालने
के
लिए
किया
जाता
है।
पाकिस्तान
की
सरकार
पर
लंबे
समय
से
देश
के
ईशनिंदा
कानून
में
बदलाव
का
दबाव
है।
हालांकि
इस्लामिस्ट
इसका
कड़ा
विरोध
करते
हैं।
मारे
गए
वारिस
को
2019
में
ईशनिंदा
के
आरोप
में
गिरफ्तार
किया
गया
था।
उसे
2022
के
मध्य
तक
के
लिए
कैद
की
सजा
मिली
थी।

Turkey-Syria Earthquake: पल-पल बढ़ रही लाशों की तादाद, तुर्की-सीरिया में अब तक 36 हजार से ज्यादा मौतेंTurkey-Syria
Earthquake:
पल-पल
बढ़
रही
लाशों
की
तादाद,
तुर्की-सीरिया
में
अब
तक
36
हजार
से
ज्यादा
मौतें

Recommended
Video

Pakistan
Economic
Crisis
|
Milk
की
कीमत
210
रुपये
लीटर,
1100
का
हुआ
Chicken
|
वनइंडिया
हिंदी

  • loading
    नहीं रहे दिग्गज पाकिस्तानी कवि और नाटककार अमजद इस्लाम अमजद, 78 साल की उम्र में हुई मौत
  • loading
    कंगाल पाकिस्तान में बच्चों को खा रहा कुपोषण, भुखमरी शुरू, फिर भी 170 अरब का टैक्स लगाएंगे शहबाज
  • loading
    Movie on Ravindra Kaushik: मूवी के जरिए जिन्दा होगा पाकिस्तानी फौज में मेजर बनने वाला भारतीय ‘ब्लैक टाइगर’
  • loading
    IMF के कर्ज देने से इनकार करते ही पाकिस्तान में तहलका, देश में पेट्रोल-डीजल खत्म होने की चेतावनी
  • loading
    पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार 3 अरब डॉलर से हुआ कम, अगले हफ्ते से कहलाएगा कंगाल देश?
  • loading
    IMF ने पाकिस्तान को लोन देने से किया इनकार, डिफॉल्ट होने के और करीब आया जिन्ना का देश
  • loading
    जब मियांदाद को मोइन खान ने बैट से पीटा, शास्त्री जूता लेकर मारने दौड़े थे
  • loading
    190 हिंदुओं को पाकिस्तान ने आखिरी मौके पर भारत आने से क्यों रोका ?
  • loading
    पाकिस्तान के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेल रहे अफरीदी पर लगा दो साल का बैन, भ्रष्टाचार के लगे हैं आरोप
  • loading
    पाकिस्तान में श्री ननकाना साहिब में सिख परिवार पर हमला, पगड़ी उतार कर पीटा, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं
  • loading
    TTP and Pakistan: क्या पाकिस्तान एक और आंतरिक युद्ध की तैयारी कर रहा है?
  • loading
    ‘अगर एशिया कप शिफ्ट होता है तो यह अच्छा विकल्प रहेगा’, पूर्व पाकिस्तान गेंदबाज ने दिया यह चौंकाने वाला बयान

English summary

Punjab Police in Pakistan arrest 75 over blasphemy killing

Story first published: Monday, February 13, 2023, 21:27 [IST]



Source link