OnePlus और Redmi Note 12 Pro को मात देने आया 108MP वाला स्मार्टफोन, मार्केट में लगा रहा आग – Times Bull


नई दिल्ली, Poco X5 Pro 5G flipkart Sale: Poco ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसका नाम Poco X5 Pro 5G है, जिसे आज यानी 13 फरवरी 2023 को पहली बार बिक्री के लिए उपलब्ध कराया गया है। इसकी सेल 12 बजे से शुरू हो चुकी है। इस नए पोको एक्स5 प्रो फोन की खासियत इसका कैमरा है, जो 108 मेगापिक्सल के साथ उपस्थित है। अगर आप भी इस फोन को खरीदना चाहते है तो आपको बता दें कि इस नए पोको की कीमत, ऑफर और स्पेसिफिकेशन क्या कुछ दिए गए हैं।

POCO X5 Pro 5G Price & Offer

इस पोको फोन के 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 22,999 रुपये की बिक्री में मिल रही है। जबकि 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 24,999 रुपये की है। इसे बैंक ऑफर के तहत HDFC और ICICI बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से पेमेंट करने पर फ्लैट 2000 रुपये की छूट मिलती है। इसके अलावा आपको Flipkart Axis Bank कार्ड से यूजर्स को फोन खरीदने पर 5 प्रतिशत का कैशबैक भी मिल रहा है। जिसकी बिक्री फ्लिपकार्ट पर शुरू हो चुकी हैं।

POCO X5 Pro 5G Specifications And Features

इस X-Series डिवाइस में आपको 6.67 Inch की AMOLED डिस्प्ले देखने को मिलती है। जिसका डिस्प्ले स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ का दिया है। प्रोसेसर के लिए इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 778G का प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 642L GPU भी उपलब्ध कराया गया हैं। इसके साथ ही इस फोन में 6 और 8 जीबी रैम का ऑप्शन भी मिलता हैं। साथ ही 128 जीबी और 256 जीबी का इनबिल्ट स्टोरेज ऑप्शन भी दिया गया है। जो ऐंड्रॉयड 12 के आधार पर काम करता है।

फोटोग्राफी की बात करें तो आपको इसमें ट्रिपल रियर कैमरे का सेटअप मिलता है। जो OIS सपोर्ट के साथ 108 मेगापिक्सल के साथ उपलब्ध है। साथ ही आपको इस हैंडसेट में 2 मेगापक्सल का मैक्रो कैमरा और 8 मेगापक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल मिलता है। वहीं फोन के फ्रंट में सेल्फी खींचने और वीडियो कॉल करने के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाता है।

पॉवर के लिए इस नए डिवाइस में 5000mAh की तगड़ी बैटरी दी जाती है जो 67W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में साथ आती है। साथ ही इस हैंडसेट में चार्ज करने और डेटा ट्रांसफर के लिए टाइप-सी पोर्ट का फीचर भी दिया गया है। फोन सिक्यॉरिटी के लिए इसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर भी उपलब्ध है।

इस स्मार्टफोन को आप एस्ट्रल ब्लैक,हॉरिज़न ब्लू और पोको यलो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। साथ ही कनेक्टिविटी के लिए इस डिवाइस में ड्यूल-सिम, 5G, वाई-फाई , ब्लूटूथ , GPS आदि फीचर्स मिलते हैं।

देगा इन स्मार्टफोंस को टक्कर

इसके अलावा कहा जा रहा है कि बाजार में मौजूद स्मार्टफोन Realme 10 Pro+, Redmi Note 12 Pro, OnePlus Nord CE 2 और Samsung Galaxy A33 5G को पोको फोन टक्कर देने आ गया है। जिसकी वजह से मार्केट में इसकी खूब जोर शोर से चर्चाएं हो रही है।

 

कार और बाइक से जुडी न्यूज़ यहाँ पढ़े 



Latest News

  • ठंड की मौसम में शाम की चाय के साथ लुत्फ उठाएं इस स्वादिष्ट स्नैक्स का, खाकर नहीं भरेगा मन
  • कई खतरानक बीमारियों के लिए रामबाण इलाज है ये मसाला, अपनी डाइट में आज ही करें शामिल
  • Bullet को मात देती है Bajaj की ये बाइक, रोड पर देखते ही ठहर जाती है नजरें
  • करें Royal Enfield Bullet की सवारी 40 हजार में, यहां मिलेगा इतना सस्ता ऑफर
  • OnePlus और Redmi Note 12 Pro को मात देने आया 108MP वाला स्मार्टफोन, मार्केट में लगा रहा आग
  • Nirahua की इन हरकतों से तंग हुईं Amrapali, बाथरूम में करने लगे ये काम, बोलीं- ‘फगुआ में फाटता जवानी’
  • क्यों खर्च करें 13 लाख की मोटी रकम? जब इस डील के जरिए 3 लाख में मिल रही नई जैसी Ertiga एमपीवी  
  • इस उम्र के बाद महिलाएं अपने पति के साथ करने लगती हैं ये काम, पुरुष करने लगते हैं तौबा – तौबा
  • Sunita Baby का सेक्सी वीडियो देखकर मचल जायेंगे आप, हॉट अदाओं से हो जाओगे घायल
  • सोने के कीमत में हुई गिरावट, फटाफट चेक करें ताज़ा रेट
  • बाइक खरीदने का सपना हुआ पूरा, अब 21 हजार में खरीद सकेंगे Hero Splendor Plus
  • महालूट ऑफर! Vivo T1 Pro 5G 30,990 रुपये के बजाय मात्र 4 हजार रुपये में पहुंचेगा घर, दनादन हो रही ब्रिकी
  • PMKSN: 14 करोड़ किसानों का इंतजार खत्म, 2,000 रुपये की 13वीं किस्त इस दिन आएगी खाते में
  • सरसों तेल के दाम हुए धड़ाम, फटाफट चेक करें जानकारी
  • अब टैक्सी में भी लग्जरी का मजा, Maruti लाई नई CNG सेडान, माइलेज उड़ा देगी होश





Source link